उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

वाराणसी: बाबतपुर एयरपोर्ट से आजमगढ़ रवाना हुईं प्रियंका, दिल्ली चुनाव नतीजों पर साधी चुप्पी

प्रियंका गांधी बुधवार को वाराणसी एयरपोर्ट सड़क मार्ग से सीधे आजमगढ़ के लिए रवाना हो गईं. प्रियंका वहां पहुंचकर सीएए के विरोध में जेल गए लोगों से मुलाकात करेंगी. इस दौरान दिल्ली में कांग्रेस की करारी हार के सवाल पर उन्होंने चुप्पी साधे रखी.

etv bharat
आजमगढ़ रवाना हुई प्रियंका गांधी.

By

Published : Feb 12, 2020, 11:40 AM IST

वाराणसी:कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा लगातार उत्तर प्रदेश के अलग-अलग जिलों में जाकर यूपी-2022 के चुनाव को दृष्टिगत रखते हुए कांग्रेस को मजबूत करने में जुटी हुई हैं. प्रियंका गांधी बुधवार को आजमगढ़ दौरे पर हैं, जहां वह सीएए के विरोध में जेल गए लोगों से मुलाकात करेंगी.

आजमगढ़ रवाना हुईं प्रियंका गांधी.

प्रियंका गांधी बुधवार को 9:50 पर वाराणसी एयरपोर्ट पर उतरते ही वहांं से सीधा आजमगढ़ के लिए रवाना हो गईं. इस दौरान दिल्ली में कांग्रेस को मिली करारी हार के सवाल पर उन्होंने चुप्पी साधे रखी.

दिल्ली चुनाव परिणाम पर प्रियंका ने साधी चुप्पी
प्रियंका गांधी वाड्रा बाबतपुर एयरपोर्ट से बाहर निकली तो मीडिया ने उनसे दिल्ली में मिली हार पर लगातार सवाल पूछे, लेकिन उन्होंने कुछ भी नहीं बोला. प्रियंका गांधी मीडिया के सवालों को अनसुना करती हुईं सीधा गाड़ी में बैठ गईं.

2022 चुनाव की तैयारी में कांग्रेस
दिल्ली चुनाव में हार का सामना करने के बाद कांग्रेस अब 2022 यूपी चुनाव में बेहतर प्रदर्शन करने की तैयारी में लगी हुई है. चुनाव में पार्टी का प्रदर्शन बेहतर हो, इसके लिए प्रियंका मंथन शुरू कर चुकी हैं. यही वजह है कि लगातार वह उत्तर प्रदेश के अलग-अलग जिलों में जाकर कांग्रेस पार्टी को मजबूत करने में जुटी हैं.

इसे भी पढ़ें-साक्षी की शादी की 'साक्षी' होगी प्रधानमंत्री की पाती..

ABOUT THE AUTHOR

...view details