आजमगढ़:बिलरियागंज में सीएए के विरोध में प्रदर्शन कर रही महिलाओं के ऊपर पुलिस के आंसू गैस छोड़ने के मामले ने तूल पकड़ लिया है. एक तरफ सपा इसके लिए प्रशासन को दोषी मान रही है तो कांग्रेस ने मामले की रिपोर्ट पार्टी महासचिव प्रियंका गांधी को भेजी है. अब प्रियंका गांधी ने आजमगढ़ आकर बिलरियागंज की महिलाओं से मिलने का फैसला लिया है.
कांग्रेस का 13 सदस्यीय डेलिगेशन के रिपोर्ट के आधार पर फैसला
इस मामले पर ईटीवी भारत से बातचीत करते हुए आजमगढ़ कांग्रेस जिला अध्यक्ष प्रवीण सिंह ने बताया कि प्रियंका गांधी बिलरियागंज की घटना के दिन से ही पूरे मामले पर नजर रख रही हैं. उनको लगता है कि बिलरियागंज में महिलाओं का उत्पीड़न हुआ है और महिलाओं के साथ खड़े होने की आवश्यकता है. प्रियंका गांधी ने बिलरियागंज में कांग्रेस का 13 सदस्यीय डेलिगेशन भी भेजा था. डेलिगेशन की रिपोर्ट से प्रियंका गांधी को साफ पता चला कि बिलरियागंज में मानवीय मूल्यों का प्रशासन ने जानबूझकर दमन किया है. इसके बाद प्रियंका गांधी ने पीड़ित परिवारों से मिलने का फैसला लिया.