आजमगढ़ः जिला अस्पताल (Azamgarh District Hospital) में इलाज के लिए भर्ती कराया गया एक बंदी पुलिस कर्मियों को चकमा देकर फरार हो गया. बंदी के फरार होते ही साथ लेकर गए पुलिस कर्मियों में हड़कंप मच गया. फरार हुए बंदी की तलाश में पुलिस जुटी हुई है.
आजमगढ़ अस्पताल में इलाज के लिए आया बंदी पुलिस वालों को चकमा देकर फरार - prisoner absconding Azamgarh
आजमगढ़ जिला जेल से इलाज के लिए अस्पताल लाया गया एक बंदी पुलिस कर्मियों को चकमा देकर फरार हो गया.
बता दें कि रौनापार थाना क्षेत्र (Raunapar police station area) के टुकौली गांव निवासी सूरज कुमार (20) पुत्र विनोद को पुलिस ने एक माह पूर्व चोरी के आरोप में गिरफ्तार किया था. बीते एक माह से वह आजमगढ़ जिला कारागार (Azamgarh District Jail) में बंद था. मंगलवार की देर शाम जेल में उसकी तबीयत खराब हुई. हालत गंभीर होने पर जेल प्रशासन ने दो बंदी रक्षकों के साथ उसे जिला अस्पताल में भेजा. वहां उसका इलाज चल रहा था. बुधवार की दोपहर बंदी सूरज जेल से साथ आए बंदी रक्षकों को चकमा देकर अस्पताल से फरार हो गया. शहर कोतवाली पुलिस (city police) भी जिला अस्पताल पहुंच गई और फरार बंदी की तलाश में जुट गई. अस्पताल परिसर में ही बंदी के फरार (prisoner absconding) हो जाने से घंटो गहमा-गहमी की स्थिति देखने को मिली.
वहीं, एसपी सिटी शैलेंद्र लाल ने बताया कि चोरी के एक मुकदमे में सूरज नाम का एक अपराधी जिसे जिला कारागार से ईलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया था. उसकी सुरक्षा के लिए 4 पुलिसकर्मी लगाए गए थे. यह अपराधी जिला अस्पताल से फरार हो गया है. पुलिस ने उसकी तलाश करने की कोशिश की लेकिन वह नहीं मिला.
यह भी पढ़ें- कानपुर में कैश वैन में गार्ड से चली गोली, दूसरा गार्ड घायल