आजमगढ़: जिले में उत्तर प्रदेश के कारागार और होमगार्ड्स राज्यमंत्री धर्मवीर प्रजापति ने सोमवार को जिला जेल में निरुद्ध बंदियों के साथ संवाद किया. संवाद से पहले उन्होंने बंदियों के साथ बैठकर 'मन की बात' सुनी. संवाद के दौरान उन्होंने कहा कि आपकी एक गलती की वजह से बाहर आपके परिवार को कौन-कौन सी मुसीबतों का सामना करना पड़ता है, इसका आप लोगों को अंदाजा भी नहीं है. कोई भी परिवार आपकी बहन या बेटी को शादी के लिए स्वीकार नहीं करता. बच्चों की पढ़ाई-लिखाई से लेकर शादी-विवाह तक समस्या बन जाती है. उन्होंने बंदियों से अपील की कि आगे से ऐसी कोई गलती न करें, जिससे आपको दोबारा जेल आना पड़े.
कारागार मंत्री धर्मवीर प्रजापति ने कहा कि जेल में रहते हुए आप स्वयं को कौशल विकास से जोड़ सकते हैं. कोई हुनर सीख सकते हैं, जिससे कि बाहर जाकर आप कोई छोटा-मोटा रोजगार कर सकें और अपने परिवार का सहारा बन सकें. साथ ही उन्होंने कहा कि आप अपनी बैरकों में रामायण पाठ, हनुमान चालीसा या अपने-अपने हिसाब से कोई भी धार्मिक ग्रंथ का पाठन करें. इससे आपकी सोच में सकारात्मक आएगी और आप निगेटिव बातों से दूर रहेंगे.
इसे भी पढ़े-देव दीपावली LIVE : काशी में उमड़े देश-विदेश से लाखों लोग, सीएम ने जलाए दीप, दैवीय आभा से जमगम हुए घाट