उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

आजमगढ़: घागरा नदी की चपेट में प्राइमरी स्कूल, प्रशासन बना मूकदर्शक - बाढ़ से घबराय बच्चे

उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ में प्राथमिक विद्यालय सेमरी महराजगंज घाघरा नदी की चपेट में आ गया है. हालांकि बाढ़ की सूचना जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को दे दी गई है.

घागरा नदी के जलस्तर बढ़ने से प्राइमरी स्कूल में बाढ़.

By

Published : Aug 29, 2019, 11:28 PM IST

आजमगढ़: जिले के जिला मुख्यालय से लगभग 65 किलोमीटर की दूरी पर स्थित प्राथमिक विद्यालय सेमरी महराजगंज इस समय घागरा नदी की चपेट में है. भीषण बाढ़ के कारण इस विद्यालय की बाउंड्री वाल भी ढह गई है और यहां पर पड़ने वाले बच्चे डर-डर कर पढ़ने पर मजबूर हैं.

बाढ़ की चपेट में प्राइमरी स्कूल.
ईटीवी भारत से बातचीत करते हुए प्राथमिक विद्यालय सेमरी के शिक्षक हरिकेश यादव ने बताया कि घाघरा नदी की कटान के कारण विद्यालय की बाउंड्री वाल ढह गई है, जिसकी फोटो और वीडियो खंड शिक्षा अधिकारी और जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को भेज दिया गया है.बाढ़ की चपेट में आने के कारण यहां पर गार्जियन अपने बच्चों को स्कूल भेजने से डर रहे हैं.

शिक्षा अधिकारियों से कई बार शिकायत करने के बावजूद भी अभी तक इस समस्या का समाधान नहीं हुआ है.
-हरिकेश यादव, शिक्षक

प्राथमिक विद्यालय सेमरी में दीवार तक पानी आ गया है, जिसकी सूचना हमें मिल गई है और इसके लिए निर्देश दिया जा चुका है. जल्दी इस विद्यालय को कहीं और शिफ्ट करा दिया जाएगा.
-देवेंद्र कुमार पांडे, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी

ABOUT THE AUTHOR

...view details