आजमगढ़:12 अगस्त को पूरे देश में मनाए जाने वाले मुसलमानों के पाक त्योहार बकरीद की तैयारियां जोरों पर चल रही हैं. जनपद के कर्बला के मैदान में बकरों की मंडी लग गई है. इस मंडी से बड़ी संख्या में लोग कुर्बानी देने के लिए बकरों को खरीदने आ रहे हैं.
आजमगढ़: मेले में आया एक अनोखा बकरा जो खाता है काजू-बादाम - बकरीद की तैयारियां
उत्तर प्रदेश में आजमगढ़ के कर्बला मैदान में बड़ी संख्या में बकरे बिकने के लिए आ चुके हैं. इस बकरा मंडी में एक बकरा ऐसा भी है जिसकी कीमत 50 हजार रुपये रखी गई है. बकरे के मालिक का कहना है कि वह इसे अपने परिवार के सदस्य की तरह रखते हैं. अनाज से लेकर काजू, बादाम भी इस बकरे को खिलाया जाता है.
अनोखा बकरा खाता है काजू बादाम.
इस बकरे को परिवार का सदस्य मानते हैं-
- कर्बला मैदान में बड़ी संख्या में बकरे बिकने के लिए आ चुके हैं.
- सबसे खास बात यह है कि यहां पर राजस्थानी नस्ल का एक बकरा आया है.
- ये बकरा पूरी मंडी में सबसे अलग दिख रहा है.
- इस बकरे की कीमत 50 हजार रुपये रखी गई है
- बकरे के मालिक का कहना है कि वह इसे अपने परिवार के सदस्य की तरह रखते हैं.
- परिवार के लोग जो भी खाते हैं, वही इस बकरे को भी खिलाया जाता है.
- अनाज से लेकर काजू, बादाम भी इस बकरे को खिलाया जाता है.
पूरी मंडी में या सभी बकरों से अव्वल दर्जे का है और इसकी कीमत हमने 50 रुपये रखी है.
-मोहम्मद काशिफ, बकरे का मालिक