उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

आजमगढ़: बोर्ड की परीक्षा के लिए प्रशासन ने कसी कमर

आने वाले फरवरी के महीने में होने वाली यूपी बोर्ड परीक्षा के लिए आजमगढ़ जिला प्रशासन ने तैयारियां शुरू कर दी हैं. बोर्ड परीक्षा शुचिता पूर्ण हो सके इसके लिए जनपद में लगातार बैठकों का सिलसिला लगातार जारी है.

जानकारी देते जिला विद्यालय निरीक्षक विनोद कुमार शर्मा.

By

Published : Nov 22, 2019, 10:18 AM IST

आजमगढ़: आगामी फरवरी के महीने में होने वाली यूपी बोर्ड की परीक्षाओं के लिए प्रशासन ने कमर कस ली है. जनपद में परीक्षा शुचिता पूर्ण रूप से कैसे हो सके इसके लिए अलग-अलग योजनाएं बनाई जा रही हैं, जिसके चलते जनपद में 12 सदस्यों की टीम का गठन भी किया गया है.

जानकारी देते जिला विद्यालय निरीक्षक विनोद कुमार शर्मा.
इस बार प्रशासन ने कुछ अहम फैसले लिए हैं, जिसमें 2019 की अपेक्षा में परीक्षा केंद्रों की संख्या को कम किया गया है. 2019 में यूपी बोर्ड की परीक्षा 304 केंद्रों पर हुई थी. पर इस बार 31 केंद्रों को घटाकर ये 273 परीक्षा केंद्रों पर कराई जाएगी. इसी के साथ 22 परीक्षा केंद्रों को ब्लैक लिस्टेड किया गया है और कुछ सेंटर जो दूर चले गए हैं उन पर भी अभी मंथन जारी है.

जिला विद्यालय निरीक्षक विनोद कुमार शर्मा ने ईटीवी भारत को जानकारी देते हुए बताया कि विगत वर्ष की अपेक्षा इस वर्ष 31 कम परीक्षा केंद्र बनाये गए हैं, इसके पीछे उनका कहना है कि 2019 की अपेक्षा इस साल लगभग 27,000 से कम विद्यार्थी बोर्ड की इन परीक्षाओं में हिस्सा लेंगे. डीएम जल्द से जल्द किसी अंतिम निर्णय पर पहुंचेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details