आजमगढ़. उत्तर प्रदेश में गुरुवार को विधानसभा चुनावों के परिणाम आने वाले हैं. विधानसभा चुनावों में लड़ने वाले प्रत्याशियों की किस्मत ईवीएम में कैद हो चुकी है. पूरे प्रदेश में ईवीएम मशीनों को बेहद सख्त सुरक्षा दायरे में रखा गया है. सभी जिलाधिकारियों ने 10 मार्च को होने वाली मतगणना को लेकर अपनी तैयारी पूरी कर ली है.
हालांकि चुनाव आयोग (Election commission) के निर्देश के मुताबिक गुरुवार को सुबह 8 बजे मतगणना (Vote Counting) शुरू होगी. वहीं, सबसे पहले पोस्टल बैलेट और सर्विस वोट की गिनती शुरू होगी. इसके आधे घंटे बाद ही इलेक्ट्रानिक वोटिंग मशीनों की कंट्रोल यूनिट में दर्ज हुए वोटों की भी गणना शुरू हो जाएगी. ऐसे में कयास लगाए जा रहे हैं कि सुबह 10 बजे से 11 बजे के बीच शुरुआती रुझान आना शुरू हो जाएंगे.
समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के संसदीय क्षेत्र आजमगढ़ में समाजवादी पार्टी ने 10 मार्च को होने वाली मतगणना में गड़बड़ी की आशंका जताते हुए जिला निर्वाचन अधिकारी अमृत त्रिपाठी को ज्ञापन सौंपा है. 10 विधानसभा क्षेत्र के प्रत्याशी जिला अध्यक्ष हवलदार यादव के नेतृत्व में जिलाधिकारी से मिले और उनसे निष्पक्ष मतगणना कराए जाने की मांग की. समाजवादी पार्टी ने वाराणसी सहित प्रदेश के कई जनपदों में ईवीएम ले जाते समय चुनाव आयोग की गाइडलाइन का पालन नहीं किए जाने के कारण मतगणना में धांधली की संभावना जताई है.
मतगणना के दिन नहीं होगी गड़बड़ी:पुलिस कमिश्नर
पुलिस कमिश्नर लखनऊ डीके ठाकुर ने बताया कि विधानसभा चुनाव 2022 की मतगणना को सकुशल संपन्न कराने के लिए किए व्यापक पुलिस प्रबंधन, स्ट्रांग रूम की चाक-चौबंद सुरक्षा व्यवस्था और मतगणना स्थल पर पुलिस की पैनी नजर रहेगी. उन्होंने बताया कि मतगणना स्थल पर चाक चौबंद सुरक्षा व्यवस्था को लेकर व्यापक पुलिस प्रबंधन किए गए हैं.
पुलिस कमिश्नर लखनऊ द्वारा विधानसभा चुनाव 2022 की मतगणना को सकुशल संपन्न कराने के लिए पुलिस उपायुक्त पूर्वी को बतौर व्यवस्था प्रभारी नियुक्त किया गया है. इसके साथ ही मतगणना स्थल स्ट्रांग रूम व उसके आसपास निम्न पुलिस बल की तैनाती की गई है.
एसपी मतगणना, एसडीएम और सीओ ने सुरक्षा व्यवस्था का लिया जाएजा
आगरा जनपद के ब्लॉक पिनाहट क्षेत्र के अंतर्गत कस्बा भदरौली स्थित मतगणना स्थल एमआर महाविद्यालय में सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लेने के लिए एसपी मतगणना, एसडीएम और सीओ पहुंचे. उन लोगों ने सुरक्षा व्यवस्था इंतजामों का निरीक्षण कर जरूरी दिशा निर्देश दिए. वहीं, विधानसभा बाह की मतगणना पिनाहट के कस्बा भदरौली स्थित एमआर महाविद्यालय मतगणना स्थल पर होगी. यहां कड़े सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं, जिसे लेकर बुधवार को एसपी मतगणना प्रभारी राजीव कुमार सिंह और एसडीएम बाह रतन सिंह वर्मा और सीओ पिनाहट दिनेश कुमार सिंह के साथ थानाध्यक्ष पिनाहट कुलदीप कुमार मतगणना स्थल पहुंचे. यहां उन्होंने सुरक्षा व्यवस्था को लेकर निरीक्षण कर जायजा लिया.
ईवीएम की सुरक्षा व्यवस्था आने वाली 10 मार्च को मतगणना की व्यवस्था को लेकर प्रशासन अलर्ट
बुलंदशहर में ईवीएम की सुरक्षा व्यवस्था समेत आने वाली 10 मार्च को मतगणना की व्यवस्था को लेकर प्रशासन और पुलिस के आला अधिकारियों ने बताया कि आने वाली 10 मार्च के लिए प्रशासन और पुलिस की सभी व्यवस्थाएं दुरुस्त है. सभी ईवीएम को सुरक्षा व्यवस्था के दायरे में रखा गया है. सबसे पहला लेयर आइसोलेशन है.
उसके बाद दूसरा प्लेयर इनर सर्कल बनाया गया है. इन सब के आगे किसी भी बाहरी व्यक्ति को जाने की सख्त मनाही है. वहीं, ईवीएम की सुरक्षा में तीसरा और अंतिम लेयर सीआरपीएफ सुरक्षा के हाथों में है. तीसरे सुरक्षा चक्र के अंदर किसी भी तरह के प्रशासन और पुलिस के आला अधिकारियों को भी जाने की मनाही है.
सातों विधानसभा की मतगणना के लिए अलग-अलग 7 मतगणना केंद्र बनाए गए हैं. एक केंद्र पर एक बार में 14 बूथों की काउंटिंग की जाएगी. हर विधानसभा मतगणना स्थल पर अलग-अलग बूथों की संख्या होने के चलते अलग-अलग राउंड में मतगणना को अंजाम दिया जाएगा.
गोरखपुर में मतगणना स्थल की तैयारियों का डीएम ने लिया जायजा
गोरखपुर विश्वविद्यालय परिसर में सभी इन विधानसभा सीटों के लिए मतगणना का कार्य प्रारंभ होगा. हालांकि ईवीएम खुलने से पहले पोस्टल बैलट की गणना पहले की जाएगा. अनुमान है कि 8:30 बजे ईवीएम से भी गणना प्रारंभ कर दी जाएगी. मतगणना कार्य पूरी तरह से शांतिपूर्ण कराने के लिए जिला प्रशासन ने चौकसी को भी बढ़ा दी गयी है.
जिलाधिकारी ने खुद निरीक्षण करने के बाद मीडिया को दिए बयान में आश्वस्त किया है कि गणना कार्य पूरी तरह से निष्पक्ष और सकुशल संपन्न कराने का प्रयास किया जाएगा. मतगणना कार्य कुल 20 टेबल पर होगा. इसमें 4 टेबल पर पोस्टल बैलेट की गणना प्रारंभ होगी. 2 टेबल पर इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग की काउंटिंग की जाएगी और 14 टेबल पर ईवीएम मशीनों को बूथवार प्रदर्शित किया जाएगा.
मतगणना केंद्र की सुरक्षा थ्री लेयर की है. गोरखपुर में हो रही मतगणना पर पूरे देश और दुनिया की नजर होगी क्योंकि यहां की सदर विधानसभा सीट से मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ खुद चुनाव लड़ रहे हैं. वहीं चौरी-चौरा विधानसभा सीट से निषाद पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉक्टर संजय निषाद अपने बेटे सरवन निषाद को चुनाव लड़वाया है.