आजमगढ़ःलखनऊ महोत्सव की तर्ज पर आजमगढ़ महोत्सव का आयोजन जनपद के आईटीआई मैदान में किया जा रहा है. इसके लिए तैयारियां युद्ध स्तर पर चल रही हैं. इस महोत्सव के माध्यम से आजमगढ़ की लोक संस्कृति, लोक कला और लोकगीत को प्रचारित किया जाएगा. इससे यहां के युवाओं को एक नया प्लेटफार्म मिल सकेगा.
लखनऊ महोत्सव की तर्ज पर मनेगा आजमगढ़ महोत्सव, तैयारियां शुरू - azamgarh news
उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ में 'आजमगढ़ महोत्सव' मनाए जाने की तैयारियां युद्ध स्तर पर हैं. इसके लिए जिलाधिकारी ने बैठक कर तैयारियों का खाका खींचा. उनका कहना है कि इसके माध्यम से जिले की लोक कला, लोक संगीत को एक नई पहचान और युवा प्रतिभाओं को नया प्लेटफार्म भी मिल सकेगा.
पढे़ं- अयोध्या विवाद पर फैसला: आजमगढ़ प्रशासन सतर्क, DM ने धर्मगुरुओं के साथ की बैठक
जिलाधिकारी का कहना है कि दिसंबर के तीसरे सप्ताह में होने वाले इस महोत्सव से पहले सभी ब्लॉक और तहसील स्तर में दो-दो दिन महोत्सव आयोजित किया जाएगा. इसके बाद जिला मुख्यालय में इस महोत्सव का आयोजन किया जाएगा. जिलाधिकारी का कहना है कि लोक गीत, लोक संगीत, लोक नृत्य, लोक परंपरा जो आजमगढ़ की पहचान है. इसको इस महोत्सव के माध्यम से बढ़ाया जाएगा और साथ ही जितने भी कलाकार हैं. जिलाधिकारी ने बताया कि समाज के उन वर्गों जिनकी गतिविधियां विलुप्त हो रही हैं और साहित्य कला के क्षेत्र में जो भी नई प्रतिभाएं आ रही हैं. उनको इस महोत्सव के माध्यम से बहुत कुछ सीखने का मौका मिलेगा.