उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

लखनऊ महोत्सव की तर्ज पर मनेगा आजमगढ़ महोत्सव, तैयारियां शुरू - azamgarh news

उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ में 'आजमगढ़ महोत्सव' मनाए जाने की तैयारियां युद्ध स्तर पर हैं. इसके लिए जिलाधिकारी ने बैठक कर तैयारियों का खाका खींचा. उनका कहना है कि इसके माध्यम से जिले की लोक कला, लोक संगीत को एक नई पहचान और युवा प्रतिभाओं को नया प्लेटफार्म भी मिल सकेगा.

आजमगढ़ के जिलाधिकारी नागेंद्र प्रताप सिंह.

By

Published : Nov 6, 2019, 8:39 PM IST

आजमगढ़ःलखनऊ महोत्सव की तर्ज पर आजमगढ़ महोत्सव का आयोजन जनपद के आईटीआई मैदान में किया जा रहा है. इसके लिए तैयारियां युद्ध स्तर पर चल रही हैं. इस महोत्सव के माध्यम से आजमगढ़ की लोक संस्कृति, लोक कला और लोकगीत को प्रचारित किया जाएगा. इससे यहां के युवाओं को एक नया प्लेटफार्म मिल सकेगा.

आजमगढ़ महोत्सव की तैयारियां शुरू.
ईटीवी भारत से बातचीत करते हुए आजमगढ़ के जिलाधिकारी नागेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि आजमगढ़ महोत्सव की तैयारियों को लेकर प्रारंभिक स्तर की बैठक कर ली गई है. जिलाधिकारी की इस बैठक में आजमगढ़ जनपद के बड़ी संख्या में लोक नृत्य, लोक संगीत, स्वर रंगमंच के कलाकार उपस्थित रहे. इस बैठक के माध्यम से मनाए जाने वाले इस आजमगढ़ महोत्सव के थीम पर भी विस्तृत चर्चा की गई. साथ ही यहां के लोक कलाकारों से उनका फीडबैक भी लिया गया.

पढे़ं- अयोध्या विवाद पर फैसला: आजमगढ़ प्रशासन सतर्क, DM ने धर्मगुरुओं के साथ की बैठक

जिलाधिकारी का कहना है कि दिसंबर के तीसरे सप्ताह में होने वाले इस महोत्सव से पहले सभी ब्लॉक और तहसील स्तर में दो-दो दिन महोत्सव आयोजित किया जाएगा. इसके बाद जिला मुख्यालय में इस महोत्सव का आयोजन किया जाएगा. जिलाधिकारी का कहना है कि लोक गीत, लोक संगीत, लोक नृत्य, लोक परंपरा जो आजमगढ़ की पहचान है. इसको इस महोत्सव के माध्यम से बढ़ाया जाएगा और साथ ही जितने भी कलाकार हैं. जिलाधिकारी ने बताया कि समाज के उन वर्गों जिनकी गतिविधियां विलुप्त हो रही हैं और साहित्य कला के क्षेत्र में जो भी नई प्रतिभाएं आ रही हैं. उनको इस महोत्सव के माध्यम से बहुत कुछ सीखने का मौका मिलेगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details