उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

आजमगढ़ के प्रांजल बने 'दधीचि', कोरोना वैक्सीन ट्रायल के लिए शरीर दान किया - corona vaccine latest news

आजमगढ़ के लाल प्रांजल जायसवाल ने अपनी जिन्दगी की परवाह किए बगैर अपने शरीर को कोरोना वैक्सीन के परीक्षण के लिए समर्पित कर दिया है. अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ता प्रांजल ने कोरोना वायरस वैक्सीन के लिए अपने शरीर पर परीक्षण करने की सहमित देकर पूरे देश में एक मिशाल कायम की है.

etv bharat
प्रांजल जायसवाल.

By

Published : Aug 2, 2020, 7:23 AM IST

Updated : Aug 2, 2020, 11:15 AM IST

आजमगढ़: सतयुग में दैत्यों के विनाश के लिए महर्षि दधीचि ने अपने शरीर को त्याग कर अपनी हड्डीयों को देवताओं को वज्र बनाने के लिए दे दिया था. वहीं कलयुग में महर्षि दुर्वासा की तपोस्थली क्षेत्र के निवासी प्रांजल जायसवाल ने विश्व में फैले करोना महामारी रूपी दानव को समाप्त करने के लिए अपने शरीर को कोरोना को समाप्त करने वाले वैक्सीन बनाने वाले चिकित्सकों को परीक्षण के लिए समर्पित कर दिया. इसके बाद आजमगढ़ के लोग प्रांजल पर गर्व महसूस कर रहे हैं कि इस लाल ने जिले के नाम को एक बार फिर रोशन किया है.

आजमगढ़ के लोग प्रांजल पर गर्व महसूस कर रहे हैं.
आजमगढ़ जिला बाटला हाउस एनकाउंटर और अबू सलेम को लेकर पहले भी सुर्खियों में रहा है. वहीं पं. राहुल सांकृत्यायन, हरिऔध जी, अल्लामा शिबली नोमानी, कैफ़ी आज़मी के नाम से भी यह जिला विश्व विख्यात है. इसी जिले के एक लाल प्रांजल जायसवाल ने अपनी जिन्दगी की परवाह किए बगैर अपने शरीर को कोरोना वैक्सीन के परीक्षण के लिए समर्पित कर दिया है.

कोरोना वायरस के संक्रमण से आज पूरे विश्व में दहशत का माहौल है. भारत में भी कोरोना वायरस के मामले लगातार बढ़ते ही जा रहे हैं. कोरोना के इलाज के लिए कई देश वैक्सीन बनाने का दावा भी कर चुके हैं. भारत में भी कुछ चिकित्सकों एवं संस्थानों ने वैक्सीन बनाने का दावा किया है, लेकिन अभी तक वैक्सीन का सही परीक्षण नहीं हो पाया है.

कोरोना वायरस वैक्सीन के लिए प्रांजल ने अपने शरीर पर परीक्षण करने की सहमित देकर मिशाल कायम की है.

वैक्सीन परीक्षण के लिए स्वीकृति
फूलपुर कस्बा के रहने वाले सामाजिक कार्यकर्ता और अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ता प्रांजल जायसवाल ने कोरोना वायरस वैक्सीन के लिए अपने शरीर पर परीक्षण करने की सहमित देकर मिशाल कायम की है. उन्होंने प्रदेश के मुख्यमंत्री, स्वास्थ्य मंत्री और भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद दिल्ली को डीएम आजमगढ़ के माध्यम से एक पत्र के साथ ईमेल भेजा है, जिसमें उन्होंने अपने ऊपर वैक्सीन का परीक्षण कराने की स्वीकृति दी है.

पत्र में क्या लिखा है प्रांजल ने ?
प्रांजल ने पत्र में लिखा है कि कोरोना जैसी महामारी के कारण पूरी दुनिया को क्षति हो रही है. इस क्षति से दुखी होकर मानव जाति के कल्याण के लिए उन्होंने ये फैसला लिया है. अगर कोरोना वायरस के खात्मे के लिए कोई वैक्सीन तैयार की जाती है, तो उसका परीक्षण सर्वप्रथम उनके शरीर पर किया जाये, जिसकी मंजूरी भी सरकार की तरफ से मिल गई है. वहीं प्रांजल का कहना है कि वैक्सीन के परीक्षण के लिए मानव शरीर की अवश्यकता थी, जिसके लिए उन्होंने अपने शरीर को परीक्षण के लिए दिया है. प्रांजल का कहना है कि आजमगढ़ की धरती सिद्ध धरती है, लेकिन इस जनपद को भिन्न-भिन्न नजर से देखा जाता है, लेकिन ऐसा नहीं है. आजमगढ़ क्रांतिकारियों की धरती है.

देश की सेवा के प्रति प्रांजल का लगाव
वहीं प्रांजल के परिवार वालों का कहना है कि वह बचपन से ही बिल्कुल अलग रहता है. देश की सेवा के प्रति उसका लगाव बचपन से है. यही कारण रहा कि उसने न अपने बारे में सोचा और न ही परिवार के बारे में, उसने अपने शरीर को दान कर दिया. परिजनों का कहना है कि कोरोना महामारी से निपटने के लिए वैक्सीन के ट्रायल के लिए एक मानव शरीर की जरूरत है, सोचा तो बहुत लोगों ने, लेकिन आगे कोई नहीं आया. प्रांजल ने समाज व देश के लिए अपने शरीर को दाव पर लगा दिया, जिसका हम सबको गर्व है.

Last Updated : Aug 2, 2020, 11:15 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details