आजमगढ़: जिले के मुबारकपुर में रविवार को प्रगतिशील समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने रामलीला मैदान से गांव-गांव, पांव-पांव कार्यक्रम का शुभारंभ किया. इस दौरान कार्यकर्ताओं ने पैदल मार्च निकाला. मौके पर मौजूद पूर्व विधायक रामदर्शन ने सभी दलों को "B" पार्टी बताया.
भाजपा छोड़ सभी दल हैं "B" पार्टी : पूर्व विधायक रामदर्शन - Former MLA Ramdarshan
आजमगढ़ के मुबारकपुर में प्रगतिशील समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने गांव-गांव, पांव-पांव कार्यक्रम का शुभारंभ किया. मौके पर मौजूद पूर्व विधायक रामदर्शन ने सभी दलों को "B" पार्टी बताया.
भाजपा "A" पार्टी है, बाकी सब "B"
कार्यक्रम की शुरुआत करते हुए पूर्व विधायक राम दर्शन यादव ने कहा की विपक्ष झूठ ही दूसरे नए दलों को भाजपा की "B" पार्टी बताता है. देश में सिर्फ भाजपा ही "A" पार्टी है, बाकी सभी दल "B" पार्टी हैं. इन सभी दलों को शिवपाल यादव एक मंच पर लाने का प्रयास कर रहे हैं.
इस मौके पर पीएसपीएल के प्रबुद्ध प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष ओंकार नाथ तिवारी ने बताया कि गांव-गांव, पांव-पांव कार्यक्रम का आयोजन राष्ट्रीय अध्यक्ष शिवपाल यादव के निर्देश पर किया जा रहा है. इसमें हम लोग हर गांव में लोगों के पास जाकर सरकार की गलत नीतियों को बता रहे हैं.