आजमगढ़ः वन डिस्टिक वन प्रोडक्ट के तहत जनपद की ब्लैक पॉटरी वैसे तो पूरी दुनिया में मशहूर है. यहां पर काली मिट्टी से बनने वाले उत्पादों की मांग पूरी दुनिया में रहती है. यही कारण है कि जनपद का निजामाबाद मिट्टी के कार्यों के लिए जाना जाता है. ऐसे में सरकार ने भी इन उत्पादों को बनाने वाले कुम्हारों की सुध लेते हुए, इन पर अपना ध्यान केंद्रित किया है.
ईटीवी भारत से बातचीत करते हुए जिला ग्रामोद्योग अधिकारी राजेंद्र प्रसाद चौधरी ने बताया कि माटी कला बोर्ड ने आजमगढ़ जनपद के निजामाबाद में ब्लैक पॉटरी का काम करने वाले कारीगरों के लिए इलेक्ट्रिक चाक व डाई वितरित करने का निर्देश दिया है. इसका मुख्य मकसद यह है कि यहां पर काली मिट्टी से बनने वाले उत्पादों को और आसानी से तथा जल्दी से बनाया जा सके. जिससे यह कारीगर इन वस्तुओं से अधिक से अधिक मुनाफा कमा सकें.