आजमगढ़: जिले में होने वाले लोकसभा उपचुनाव से पहले हाल में भाजपा में शामिल हुए पूर्व विधायक रामदर्शन यादव ने अखिलेश यादव और उनके परिवार पर हमला बोला. उन्होंने कहा कि अखिलेश यादव अपने भाई धर्मेंद्र को चक्रव्यूह के रण में फंसा कर कहीं और मजे ले रहे हैं और भाई को यहां शहीद होने के लिए भेज दिया है. साथ ही उन्होंने दावा किया कि विकास और राष्ट्रवाद के नाम पर आजमगढ़ की जनता भारतीय जनता पार्टी को वोट करने जा रही है और दिनेश लाल यादव निरहुआ विजयी होंगे.
पूर्व विधायक रामदर्शन यादव ने कहा कि समाजवादी पार्टी को मुलायम सिंह बदायूं, कन्नौज और मैनपुरी तक लाए. लेकिन कन्नौज में अखिलेश यादव की पत्नी ही हार गयी. सपा प्रत्याशी धर्मेन्द्र यादव बदायूं से हार गए तो आजमगढ़ रणनीति तय करने आये रामगोपाल यादव के पुत्र भी चुनाव हार गए. उन्होंने कहा कि समाजवादी पार्टी के लोग आजमगढ़ के लोगों लूटने या फिर धोखा देने के लिए आए हैं, इसलिए लोगों को सावधान रहने की जरूरत है.
यह भी पढ़ें-UP: आजमगढ़-रामपुर उपचुनाव... जानिए बीजेपी कैसे लगाएगी सपा के किले में सेंध