उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

AIMIM के नेता के बयान से गरमाई सियासत, बीजेपी अल्पसंख्यक मोर्चा ने किया पलटवार - एआईएसआईएम नेता के बयान

AIMIM के प्रदेश अध्यक्ष शौकत अली के बयान के बाद आजमगढ़ में सियासत गर्मा गई है. AIMIM नेता के बयान से आहत भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के पदाधिकारियों ने बुधवार को कलेक्ट्रेट चौराहे पर जमकर विरोध प्रदर्शन किया.

Etv Bharat
बीजेपी अल्पसंख्यक मोर्चा

By

Published : Oct 19, 2022, 9:22 PM IST

आजमगढः AIMIM के प्रदेश अध्यक्ष शौकत अली के बयान के बाद भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा ने शौकत के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. बुधवार को अल्पसंख्यक मोर्चा के पदाधिकारियों ने शौकत अली का पुतला फूंक कर जमकर विरोध प्रदर्शन किया. दो दिन पहले AIMIM के प्रदेश अध्यक्ष शौकत अली ने हिन्दुओं पर एक बयान दिया था. इसके बाद सियासत गर्मा गई. बयान से आहत भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के पदाधिकारियों ने बुधवार को कलेक्ट्रेट चौराहे पर नारेबाजी की और प्रदेश अध्यक्ष का पुतला फूंका.

भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के जिलाध्यक्ष इस्माईल फारूकी कहा कि इस्लाम हिन्दुस्तान में तलवार के बल पर नही बल्कि सूफीज्म और सौहार्द्र से फैला है. शौकत अली जैसे लोग मोहम्मद गोरी, बाबर को अपना आइडियल मानते है जो हिन्दूस्तान में सोना, चांदी लूटने आये थे. इनका इस्लाम फैलाने या इस्लाम से कोई वास्ता नहीं था. कोई भी सच्चा मुसलमान किसी की अमानत या बहन बेटी पर कभी भी बुरी नजर नही डालता है. शौकत अली अपनी दूषित भाषा से समाज में जहर घोलने का काम कर रहे हैं. मुसलिम समाज अब जागरूक हो गया है. इनकी मंशा कभी सफल नहीं हो पाएगी.

ये भी पढ़ेंःRSS में अब मुस्लिम महिलाओं की एंट्री, 35 महिलाओं ने सदस्यता लेकर किया गुणगान

ABOUT THE AUTHOR

...view details