उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

आजमगढ़: हेड कॉन्स्टेबल की रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद थाना हुआ सील - coronavirus patient in azamgarh

आजमगढ़ जिले में एक हेड कॉन्स्टेबल की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आने के बाद प्रशासन ने संबंधित थाने को सील करा दिया है. थाने में तैनात सभी पुलिसकर्मियों की थर्मल स्क्रीनिंग भी कराई जा रही है.

आजमगढ़ में कोरोना के मरीज
etv bharat

By

Published : May 24, 2020, 9:42 PM IST

आजमगढ़:जिले में शनिवार रात एक हेड कॉन्स्टेबल की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई, जिसके बाद संबंधित थाने को सील कर सैनिटाइज करवाया गया. साथ ही सभी पुलिसकर्मियों की थर्मल स्क्रीनिंग भी कराई गई.

संबंधित थाना हुआ सील
बलिया निवासी एक हेड कॉन्स्टेबल जिले के रौनापार थाने में कार्यरत हैं. 18 मई को कॉन्स्टेबल की तबीयत बिगड़ी तो स्वामी सहजानंद पॉलीटेक्निक में क्वॉरेंटाइन किया गया और जांच के लिए सैंपल भेजा गया. शनिवार देर रात हेड कॉन्स्टेबल में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई. प्रशासन ने थाना परिसर को सील करते हुए सैनिटाइज करवाया. साथ ही स्वास्थ्य विभाग की टीम ने पुलिसकर्मियों की थर्मल स्क्रीनिंग की.

पुलिसकर्मियों की हुई थर्मल स्क्रीनिंग
एसपी ग्रामीण नरेंद्र सिंह ने बताया कि पांच पुलिसकर्मियों का सैंपल जांच के लिए भेजा गया था, जिसमें से 3 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव व अन्य दो की रिपोर्ट निगेटिव पाई गई. थाना परिसर को सैनिटाइज करवाया गया और सभी पुलिसकर्मियों की थर्मल स्क्रीनिंग भी कराई गई.

ABOUT THE AUTHOR

...view details