उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

यूपी स्थापना दिवस में पुलिस की असलहा प्रदर्शनी, उमड़ी भीड़ - मिर्जापुर का समाचार

मिर्जापुर में उत्तर प्रदेश स्थापना दिवस का आयोजन रविवार को किया गया. जहां कई विभागों की प्रदर्शनी लगायी गयी.

यूपी स्थापना दिवस में पुलिस की असलहा प्रदर्शनी, उमड़ी भीड़
यूपी स्थापना दिवस में पुलिस की असलहा प्रदर्शनी, उमड़ी भीड़

By

Published : Jan 24, 2021, 10:35 PM IST

मिर्जापुरः उत्तर प्रदेश स्थापना दिवस का जिले में आयोजन किया गया. इस मौके पर कई विभागों की प्रदर्शनी लगायी गयी. जिसमें पुलिस की लगायी गयी आधुनिक शस्त्रों की प्रदर्शनी लोगों के आकर्षण का केंद्र रही. शस्त्रों के प्रदर्शनी में पुराने से लेकर आधुनिक शस्त्र रखे गये थे. प्रदर्शनी का कमान संभाल रहे एसपी सिटी ने बताया कि शस्त्रों की प्रदर्शनी से जहां आम नागरिकों में पुलिस के प्रति विश्वास बढ़ेगा, वहीं अपराधियों का मनोबल भी टूटेगा.

यूपी स्थापना दिवस में दिखी असलहों की प्रदर्शनी

मिर्जापुर के विंध्याचल में एक निजी स्कूल में रविवार को यूपी दिवस के अवसर पर प्रदेश सरकार के निर्देश पर पुलिस ने सरकारी शस्त्रों की प्रदर्शनी लगायी. जिसमें भारी और हल्के गन के साथ ही हैंड ग्रेनेड, आंसू गैस के गोले शामिल थे. असलहे को नजदीक से देखने के लिए लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी थी. स्थापना दिवस में जितनी भी प्रदर्शनी लगायी गयी थी. उसमें सबसे ज्यादा आकर्षण का केंद्र पुलिस के असलहा वाली प्रदर्शनी थी. असलहों के प्रदर्शनी में पुराने से लेकर आधुनिक शस्त्र रखे गये थे. प्रदर्शनी की कमान एसपी सिटी संजय कुमार वर्मा खुद संभाल रहे थे.

प्रदर्शनी से अपराधियों का मनोबल टूटेगा

अपर पुलिस अधीक्षक संजय कुमार वर्मा ने बताया कि शस्त्रों की प्रदर्शनी से आम नागरिकों में पुलिस के प्रति विश्वास बढ़ेगा. वही अपराधियों का मनोबल टूटेगा. विदेशी असलहों से लेकर आधुनिक असलहे तक की प्रदर्शनी लगाया गया. इस प्रदर्शनी से हम ये दिखाना चाहते हैं कि हमारे पास अपराधियों पर लगाम लगाने के लिए बहुत कुछ है. पुलिस पर आम जनता को भरोसा करना चाहिए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details