आजमगढ़ः जिले के चर्चित दिव्यांशु हत्याकांड का पुलिस ने शुक्रवार को खुलासा कर दिया है. पुलिस ने दावा किया है कि पबजी गेम खेलने को लेकर दिव्यांशु चौधरी की गोली मारकर हत्या कर दी गई. इस मामले में पुलिस ने 3 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. हालांकि पुलिस हत्या में इस्तेमाल की गई पिस्टल को अभी बरामद नहीं कर सकी है.
बता दें कि 11 अक्टूबर की जिले के एलवल मोहल्ले में दिव्यांशु चौधरी (21) की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. इस हत्याकांड में परिजनों ने 4 नामजद सहित 5 लोगों के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कराया था. पुलिस घटना के बाद से ही तीन आरोपियों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही थी. वहीं, चौथे आरोपी ने गुरुवार को पुलिस को चकमा देकर कोर्ट में एक अन्य मामले में सरेंडर कर दिया.