आजमगढ़:अपराधियोें के खिलाफ जिले की पुलिस लगातार कार्रवाई कर रही है. पुलिस अधीक्षक ने शातिर अपराधी बड़कई उर्फ अभय की गैंग को पंजीकृत किया है. इस गैंग में छह सदस्य हैं, जो लगातार अपराधिक घटनाओं को अंजाम दे रहे है. अब इस गैंग को डी-94 कोड से जाना जाएगा.
एक दिन पहले जहां पुलिस ने पांच बदमाशों पर 25-25 हजार रुपये का इनाम घोषित किया था. वहीं, पुलिस ने बड़कई गैंग को रजिस्टर्ड करते हुए डी-94 नाम दिया है. पुलिस अधीक्षक अनुराग आर्य ने बताया कि सुल्तानपुर निवासी बड़कई उर्फ अभय वर्तमान में आजमगढ़ में एक संगठित गैंग बनाकर लूट, डकैती जैसे अपराध की घटनाओं को अंजाम दे रहा है. इनकी गतिविधियों पर प्रभावी अंकुश लगाने के लिए गैंग को जिले स्तर पर रजिस्टर्ड किया गया है. यह गैंग बड़कई गैंग के नाम से जाना जाएगा और इसका कोड नंबर डी-94 होगा. इस गैंग में छह सदस्य हैं
यह भी पढ़ें:रायबरेली: ईरानी गैंग और पुलिस में मुठभेड़, सिपाही समेत 3 घायल
पुलिस अधीक्षक ने बताया कि रजिस्टर्ड किए गए गैंग में चंदन यादव पुत्र दुर्गविजय यादव, अवधराज राजभर पुत्र महेश राजभर, अजय यादव पुत्र ओम प्रकाश यादव निवासी मऊ, रोहित यादव उर्फ बीएसएफ भाई पुत्र रामचेत़, मनोज यादव उर्फ मोनू यादव पुत्र अशोक यादव आजमगढ़ तथा हरेन्द्र यादव पुत्र फौजदान निवासी मऊ हैं. इस गिरोह ने 19 जनवरी 2021 को बाइक, एटीएम कार्ड और आधार कार्ड की छिनैती की थी. छह जुलाई 2021 को इसी गैंग ने बाइक और मोबाइल लूट की घटना को अंजाम दिया था. 22 जुलाई को इस गिरोह ने सोनी चांदी की छिनैती की घटना को अंजाम दिया. 25 नवंबर 2021 को इसी गिरोह के सदस्यों ने एक व्यक्ति से सोने की चेन और रुपये लूटे थे. चार दिसंबर और सात दिसंबर 2021 को गिरोह के सदस्यों ने लूट और छिनैती की घटना को अंजाम दिया था. यह सभी छह मुकदमें जहानागंज थाने में दर्ज हैं.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप