उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

आजमगढ़ के आरटीओ दफ्तर पर पुलिस का छापा...ये थी वजह

आरटीओ दफ्तरों में सीएम योगी ने अनाधिकृत व्यक्तियों के प्रवेश को लेकर सख्ती के निर्देश दिए हैं. इसी के मद्देनजर आजमगढ़ की पुलिस ने आरटीओ दफ्तर में छापा मारकर ऐसे व्यक्तियों को दफ्तर से बाहर खदेड़ दिया.

यह बोले परिवहन अधिकारी.
यह बोले परिवहन अधिकारी.

By

Published : May 19, 2022, 10:25 PM IST

आजमगढःमुख्यमंत्री के निर्देश पर सहायक संभागीय परिवहन कार्यालय में अनाधिकृत व्यक्तियों के प्रवेश पर रोक के लिए गुरुवार को सिधारी थाने की पुलिस ने आरटीओ कार्यालय पर छापा मारा. इस दौरान पुलिस ने कई लोगों को चेतावनी देकर दफ्तर से बाहर कर दिया.


सड़क सुरक्षा को लेकर सीएम योगी आदित्यानाथ ने बुधवार को वीडियों कांफ्रेसिंग के जरिए अधिकारियों को निर्देश दिए. सीएम ने दफ्तर में अनाधिकृत रूप से आने वाले व्यक्तियों के खिलाफ कार्रवाई के निर्देश दिए थे. इसी के मद्देनजर पुलिस ने छापा मारकर ऐसे लोगों को चेतावनी देकर दफ्तर से बाहर कर दिया.

यह बोले परिवहन अधिकारी.


इस बारे में आरटीओ ने कहा कि मुख्यमंत्री का निर्देश है कि कार्यालय में कोई भी अनाधिकृत व्यक्ति कार्य न करें, इसका सख्ती से पालन सुनिश्चित कराया जाएगा. कार्रवाई आज से ही शुरु हो गई है, यह देखा जा रहा कि कोई भी अनाधिकृत व्यक्ति कार्यालय में ना बैठे. उन्होंने कहा कि दलालों के चक्कर में आम लोगों को नहीं पड़ना चाहिए. संभागीय परिवहन विभाग के सभी कार्य ऑनलाइन होते हैं. ऑनलाइन सेवा का लाभ उठाना चाहिए.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ABOUT THE AUTHOR

...view details