आजमगढ़ःजिले में धर्मांतरण की सूचना पर पुलिस ने एक घर में छापा मारा. यहां से एक शख्स को गिरफ्तार किया. घर से कई धार्मिक पुस्तकें और पंफलेट आदि बरामद किए गए हैं. बताया गया कि गरीब महिलाओं को बीमारी, गरीबी और प्रेत बाधा से मुक्त कराने के नाम पर प्रार्थना सभा चल रही थी. पुलिस गिरफ्तार किए गए शख्स से पूछताछ कर रही है.
कंधरापुर थाना क्षेत्र के कुंआ गांव में सुबह से ही एक मकान में करीब 70-80 महिलाएं व युवतियां मौजूद थीं. घर में प्रार्थना सभा चल रही थी. धार्मिक पुस्तकें बांटी जा रहीं थीं. किसी ने हिंदू जागरण मंच के पदाधिकारियों को इसकी सूचना दे दी. आरोप है कि इसका विरोध किया गया तो लोग मारपीट की जाने लगी.