आजमगढ़: जिले में एक बेलगाम दारोगा ने रायदोपुर स्थित मिठाई की दुकान पर पिस्टल से फायरिंग की. बताया जा रहा है कि दारोगा ने नशे की हालत में फायरिंग की. दारोगा की सारी हरकत मिठाई की दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई. घटना के बाद दुकानदार ने इसकी सूचना डायल 100 नंबर को दी. इसके बाद पुलिस ने आरोपी दारोगा को हिरासत में ले लिया.
आजमगढ़: नशेबाज दारोगा ने मिठाई की दुकान में की फायरिंग, कप्तान ने किया निलंबित
उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ जिले में एक दारोगा ने नशे की हालत में दुकान में फायरिंग कर दी. दुकानदार ने इसकी सूचना डायल 100 को दी. पुलिस ने दारोगा को हिरासत में लिया. फिलहाल दारोगा को निलंबित कर दिया गया है.
फायरिंग करने के बाद दारोगा निलंबित.
फायरिंग से अफरा-तफरी का माहौल
- सुबह सात बजे नशे की हालत में दारोगा गोरखनाथ शुक्ला ने दुकानदार को अपना मोबाइल और चार्जर दिया.
- इसके बाद दारोगा ने अपनी सरकारी पिस्टल निकालकर काउंटर पर रखकर गोलियां भरने लगा.
- गोली भरकर दारोगा ने दुकान में फायरिंग कर दी, जिससे दुकानदार दुकान छोड़कर भाग खड़ा हुआ.
- इस घटना के बाद दुकानदार ने डायल 100 पर इसकी सूचना दी.
इसे भी पढ़ें-मेरठ: प्रियंका के काफिले को देखकर किसान ने लगाए कांग्रेस मुर्दाबाद के नारे
- पुलिस ने नशेबाज दारोगा को हिरासत में ले लिया.
- पुलिस अधीक्षक त्रिवेणी सिंह ने दारोगा गोरखनाथ शुक्ला को सस्पेंड करने का निर्देश दिया.
- साथ ही उन्हें दोबारा असलहा न दिए जाने का भी निर्देश दिया गया.