आजमगढ़: जनपद के जहानागंज थाने की पुलिस ने 28 अगस्त को लपसीपुर गांव में एक किसान से रंगदारी मांगने के आरोप में 9 लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. इसको लेकर कृषि व्यवसायी के परिजनों ने डीआईजी कार्यालय में न्याय की गुहार लगाई है. डीआईजी ने इस पूरे मामले की जांच कराकर कार्रवाई करने का आश्वासन दिया है.
आजमगढ़: अपना पैसा मांगने गए दुकानदार को ही पुलिस ने बनाया मुजरिम, जांच के आदेश
उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ में एक किसान से रंगदारी मांगने के आरोप में 9 लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. इस बाबत कृषि व्यवसायी के परिजनों ने डीआईजी कार्यालय में न्याय की गुहार लगाई है.
डीआईजी कार्यालय पहुंचे सरायमीर थाना क्षेत्र के पहाड़पुर गांव निवासी बृजेश कुमार ने बताया कि शहर के बेलैसा में उनकी कृषि यंत्र की दुकान है. लक्ष्मीपुर गांव के एक किसान ने दो थ्रेसर खरीदे थे. किसान ने 35 हजार रुपये जमा करके 2 लाख 9 हजार का बकाया किया था. 21 अगस्त को पुलिस के सामने किसान ने 30 हजार का भुगतान किया. बाकी राशि वसूलने के लिए बृजेश यादव अपने कर्मचारियों के साथ किसान के घर पहुंचा तो विवाद हो गया. इस दौरान उल्टे पुलिस ने कृषि यंत्र कारोबारी सहित उसके कर्मचारियों को ही शेयर खरीदकर किसान की सूचना पर दो लाख की रंगदारी मांगने के आरोप में मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया. ऐसे में परिजनों ने डीआईजी से पूरे मामले में जहानागंज थाने की पुलिस की भूमिका की जांच कराकर दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की शिकायत की. इस बारे में डीआईजी सुभाष चंद दुबे का कहना है कि मामले की गंभीरता को देखते हुए इस पूरे मामले की जांच की जिम्मेदारी पुलिस अधीक्षक सुधीर कुमार सिंह को सौंपी गई है. उन्होंने कहा कि इस जांच में जो भी लोग दोषी होंगे उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी.