उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

आजमगढ़ में पुलिस ने मुठभेड़ के दौरान 4 अपराधियों को दबोचा

आजमगढ़ में सिधारी थाना पुलिस ने एक मुठभेड़ के बाद दो बाइक पर सवार 4 बदमाशों को गिरफ्तार किया है. इस दौरान बदमाश पुलिस फायरिंग कर भागने की कोशिश भी किये लेकिन पकड़े गए.

पुलिस ने मुठभेड़ के दौरान 4 अपराधियों को दबोचा
पुलिस ने मुठभेड़ के दौरान 4 अपराधियों को दबोचा

By

Published : Jan 3, 2022, 6:15 PM IST

आजमगढ़ः जिले की सिधारी थाना पुलिस ने एक मुठभेड़ के बाद दो बाइक पर सवार 4 अपराधियों को दबोच लिया है. इस दौरान अपराधियों ने पुलिस पर फायरिंग कर भागने की कोशिश भी की. लेकिन वे पकड़े गए. उनके कब्जे से 16 स्मार्टफोन, दो बाइक, एक देशी तमंचे के साथ कारतूस और एक लैपटॉप बरामद किया गया है.

अपर पुलिस अधीक्षक नगर शैलेंद्र लाल ने खुलासा कर बताया कि सिधारी थाना क्षेत्र में मूसेपुर रेलवे स्टेशन के पास पुलिस टीम चेकिंग कर रही थी. इसी बीच दो बाइक पर चार बदमाश के जाने की जानकारी मिली. संदिग्ध हालत में देख दो बाइक पर सवारों को रोकने की कोशिश की तो उन्होंने पुलिस टीम पर फायर कर दिया. पुलिस ने नाकेबंदी कर चारों को दोनों बाइक समेत पकड़ लिया.

पुलिस ने मुठभेड़ के दौरान 4 अपराधियों को दबोचा

गिरफ्तार बदमाशों में गोपी कुमार निवासी मिल्कीपुर थाना सिधारी, दिनेश कुमार निवासी ब्रह्म स्थान हीरापट्टी, निरहुआ उर्फ अभिषेक गुप्ता निवासी कुंडा थाना सिधारी, राजवीर यादव निवासी चकबिलिंदा थाना सिधारी मौके से पकड़े गए. एसपी सिटी ने बताया कि यह सभी दिन में रेकी करते थे और रात में छिनतई और चोरी की घटना को अंजाम देते थे.

इसे भी पढ़ें-चेकिंग के दौरान युवक ने की भागने की कोशिश तो पुलिस ने किया गिरफ्तार, अवैध तमंचा व कारतूस बरामद..

अलग-अलग घटनाओं में इन्होंने मोबाइल को चुराया था. सुनसान घर को देखकर भी यह उसको निशाना बना लेते थे. गिरफ्तारी से बचने के लिए बरामद मोटरसाइकिल के रजिस्ट्रेशन नंबर प्लेट बदल लेते हैं. उन्होंने बताया कि ये सभी छिनतई के सामानों को एक दुकान पर बेचने जा रहे थे, तभी पकड़े गए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details