आजमगढ़: जिले की पुलिस ने भाजपा के 40 से ज्यादा सदस्यों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है. दरअसल लॉकडाउन के दौरान पीड़ित की शिकायत लेकर भाजपा के लोग थाने पहुंच गए थे. इसको लेकर एसओ ने उनपर ही लॉकडाउन का उल्लंघन करने का आरोप लगाते हुए उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया. वहीं भाजपा नेताओं ने पुलिस पर उत्पीड़न और बदसलूकी का आरोप लगाया है.
कप्तानगंज थाना क्षेत्र के रहने वाले दो व्यक्तियों ने लोन पर एक ट्रैक्टर लिया था, जिसकी किस्त वह भर नहीं पा रहे थे. किस्त नहीं मिलने पर ऐजेंसी मालिक ने पुलिस की मदद से लॉकडाउन के दौरान ही उनकी ट्रैक्टर और भूसा बनाने की मशीन अपने कब्जे में ले लिया था. इसकी जानकारी मिलते ही भाजपा जिला उपाध्यक्ष हरिवंश मिश्रा सहित कई नेताओं ने एसओ कप्तानगंज से संपर्क करना चाहा, लेकिन उनसे बात नहीं हो पाई.
आजमगढ़: थाने में हंगामा करने वाले भाजपा नेताओं के खिलाफ लॉकडाउन उल्लंघन करने का केस दर्ज
उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ में पुलिस ने 40 से अधिक भाजपा नेताओं के खिलाफ लॉकडाउन का उल्लंघन करने का मुकदमा दर्ज किया है. वहीं दूसरी ओर भाजपा नेताओं का कहना है कि पुलिस ने उनके साथ बदसलूकी की है.
भाजपा नेता और एसओ में हुई कहासुनी
वहीं फोन पर बात नहीं हो पाने से 40 से अधिक की संख्या में भाजपा नेता थाने पहुंचे, जिसके बाद वहां भी उनकी बात नहीं बनी तो उन्होंने एजेंसी मालिक के खिलाफ तहरीर देनी चाही. इस दौरान एसओ और भाजपा नेताओं में काफी कहा सुनी भी हुई. वार्ता और तहरीर देने के बाद भाजपा नेता वापस लौट आए.
काफी कहासुनी के बाद जैसे ही भाजपा नेता थाने से लौटे एसओ विनोद कुमार ने भाजपा जिला उपाध्यक्ष हरिवंस मिश्र, मंडल महामंत्री अवधेश गुप्ता, अंगद राय, सहित लगभग 35 अन्य के खिलाफ लॉकडाउन का उलंघन का मुकदमा दर्ज कर लिया. पुलिस के अनुसार आठ नामजद और 35 अन्य के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत हुआ है.