उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

आजमगढ़: पुलिस मुठभेड़ में 25 हजार का इनामिया बदमाश गिरफ्तार - पुलिस मुठभेड़

दो दिनों से आजमगढ़ में पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ चल रही है. इसी मुठभेड़ में आज पुलिस दो बदमाशों को गिरफ्तार किया है. एक इस दौरान घायल हो गया, जिसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है. इसके साथ तीन अन्य बदमाश मौके से फरार हो गए.

police encounter in azamgarh
आजमगढ़ में पुलिस मुठभेड़.

By

Published : Jan 12, 2020, 11:38 AM IST

आजमगढ़: जिले में पुलिस का बदमाशों के खिलाफ अभियान जारी है. आजमगढ़ पुलिस की लगातार दूसरे दिन बदमाशों के साथ मुठभेड़ हो गयी. इस मुठभेड़ में 25 हजार का इनामी बदमाश घायल हो गया और उसके एक साथी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया, जबकि तीन बदमाश मौके से पुलिस को चकमा देकर फरार हो गये. पुलिस ने घायल बदमाश के पास से तमंचा, कारतूसा, नकदी और चोरी की बाइक बरामद किया है.

आजमगढ़ में पुलिस मुठभेड़.

शनिवार को हुई पुलिस मुठभेड़ में घायल पंकज सिंह से पूछताछ के बाद फरार हुए बदमाशों की तलाश में पुलिस जुटी थी. इसी दौरान शनिवार की शाम पुलिस को सूचना मिली कि पंकज सिंह के गिरफ्तार होने के बाद उसका खास गुर्गा विनोद राजभर ने गैंग की कमान संभाल ली. इस सूचना के बाद पुलिस ने गाजीपुर बार्डर के सभी थानों को विशेष रूप से सर्तकता बरतने के साथ ही स्वाट टीम को भी लगाया.

इसी दौरान पुलिस को सूचना मिली कि किसी वारदात को अंजाम देने के लिए विनोद राजभर अपने पांच साथियों के साथ दो बाइक पर सवार होकर गाजीपुर की तरफ जा रहा है. पहले से ही उसके इंतजार में बैठी पुलिस की टीम ने तरवां थाना क्षेत्र के जियापुर गांव के समीप उसे रोकने का प्रयास किया तो वे पुलिस टीम पर फायरिंग करना शुरू कर दिये. इसके बाद पुलिस की जबाबी कार्रवाई में 25 हजार का इनामी बदमाश विनोद राजभर घायल हो गया और उसका साथी बंशी उर्फ विपिन पकड़ा गया.

पढ़ें:पीएम मोदी और ममता ने साझा किया मंच, CM ने CAA-NRC पर उठाए सवाल

वहीं दूसरी बाइक पर सवार तीन बदमाश मौके से फरार हो गये. पुलिस अधीक्षक ने बताया कि पांचों बदमाश गाजीपुर जिले में किसी वारदात को अंजाम देने जा रहे थे, जिसके बाद पुलिस के साथ इनकी मुठभेड़ हुई. घायल इनामी बदमाश विनोद राजभर के उपर करीब एक दर्जन मुकदमे दर्ज हैं. पुलिस की टीमें फरार बदमाशों की तलाश में जुटी हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details