उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

पुलिस मुठभेड़ में डकैती में वांछित 25 हजार का इनामी बदमाश गिरफ्तार, जानें क्या है मामला

आजमगढ़ की देवगांव थाना पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है. शुक्रवार को पुलिस ने करिए गोपालपुर मार्ग पर डकैती में वांछित 25 हजार का इनामी हिस्ट्रीशीटर को मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार अभियुक्त पर लूट व डकैती समेत गैंगेस्टर के 5 मुकदमे दर्ज हैं.

etv bharat
पुलिस मुठभेड़ में डकैती में वांछित 25 हजार का इनामी बदमाश गिरफ्तार

By

Published : Apr 8, 2022, 2:48 PM IST

आजमगढ़: देवगांव थाना पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है. शुक्रवार को पुलिस ने करिए गोपालपुर मार्ग पर डकैती में वांछित 25 हजार के इनामी हिस्ट्रीशीटर को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार अभियुक्त पर लूट व डकैती समेत गैंगेस्टर के 5 मुकदमे दर्ज हैं. पुलिस मुठभेड़ के दौरान दाहिने पैर में गोली लगने से बदमाश घायल हो गया है. उसके कब्जे से अवैध असलहा बरामद किया गया है.

जानकारी देते हुए पुलिस अधीक्षक

एसपी अनुराग आर्य ने बताया कि थाना प्रभारी देवगांव को मुखबिर से सूचना मिली थी कि एक बदमाश करिया गोपालपुर मार्ग पर पुरानी बाउंड्री के किनारे छिप कर बैठा है और किसी घटना को अंजाम देने की फिराक में है. इस सूचना पर थानाप्रभारी देवगांव शशि मौली पाण्डेय ने दो टीमें बनाकर करिया गोपालपुर मार्ग के एक पुरानी जर्जर बाउंड्री के किनारे पहुंची. यहां पुलिस की आहट मिलने पर बदमाश ने बाउंड्री का सहारा लेकर पुलिस पर फायरिंग कर दी. इस दौरान पुलिस ने जवाबी कार्रवाई करते हुए फायरिंग की. बदमाश के दाहिने पैर में गोली लगने से गिर गया जिसके बाद उसे गिरफ्तार कर लिया गया.

यह भी पढ़ें-गोरखनाथ मंदिर हमला: मुर्तजा के आतंक का कोड ATS ने किया डिकोड!

घायल बदमाश को इलाज के लिए जिला अस्पताल भेजा गया. गिरफ्तार बदमाश की पहचान महेंद्र मुसहर पुत्र नखरो मुसहर निवासी सिकरारा थाना देवगांव के रूप में की गई है. वो थाना बरदह में हुई डकैती के मामले में वांछित था. बरदह थाना पुलिस की उस पर पुरस्कार 25 हजार का इनाम घोषित किया गया था.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ABOUT THE AUTHOR

...view details