आजमगढ़: नए साल की पार्टी में गैंगेस्टर जीजा ने पत्नी के सामने ही उसके हिस्ट्रीशीटर भाई प्रदीप सिंह की गोली मारकर हत्या कर दी थी. घटना की सूचना पर पुलिस जांच में जुट गई. जांच के बाद पुलिस ने हत्यारोपी अभिषेक सिंह को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस की गिरफ्त में आए आरोपी के पास से रिवाल्वर भी बरामद किया गया है.
- सिधारी थाना क्षेत्र के कोमल नगर में 31 दिसंबर की रात नए साल की पार्टी चल रही थी.
- जीजा अभिषेक सिंह ने पत्नी के सामने ही प्रदीप सिंह की गोली मारकर हत्या कर दी.
- मृतक प्रदीप सिंह की बहन ने पुलिस को बताया कि उसके पति ने ही उसके भाई की हत्या की है.
- इसके बाद पुलिस ने टीम बनाकर घटना की जांच शुरू कर दी.
- मुखाबिर की सूचना पर पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.