आजमगढ़ :नगर निकाय चुनाव के तहत गुरुवार को जिले के कई बूथों पर मतदान हुआ. इस दौरान फर्जी आधार कार्ड बनवाकर मतदान करने पहुंचे विभिन्न थाना क्षेत्रों से 34 लोगों को पुलिस ने पकड़ लिया. इनमें 22 महिलाएं व 12 पुरुष शामिल हैं. सर्वाधिक फर्जी मतदाता मुबारकपुर इलाके से पकड़े गए.
एसपी सिटी शैलेंद्र लाल ने बताया कि निकाय चुनाव में फर्जी मतदान को रोकने के लिए पुलिस की 17 टीमें गठित की गई थीं. इस दौरान मुबारकपुर नगर पालिका के मदरसा याहियाउल उलूम मतदान केन्द्र पर फर्जी आधार कार्ड बनवाकर मतदान करने वाले कुल 21 लोग पकड़ लिए गए. इनमें 5 पुरुष व 16 महिलाए शामिल हैं. पुलिस ने इनके खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है. इसी प्रकार बिलरियागंज नगर पालिका में भी फर्जी आधार कार्ड के जरिए मतदान के लिए पहुंचे 6 लोगों को पकड़ लिया गया. इनमें 5 महिला व एक पुरुष हैं.