उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

आजमगढ़: पुलिस ने दो चोरों को किया गिरफ्तार, 11 लाख के जेवर बरामद - यूपी न्यूज

आजमगढ़ में 11 लाख रुपये के जेवरात की चोरी करने वाले मामा-भांजे को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. दोनों की गिरफ्तारी जेवर बेचने के दौरान हुई. पुलिस ने उनके पास से जेवर बरामद कर लिए हैं.

azamgarh
गिरफ्तार अभियुक्त.

By

Published : Jun 2, 2020, 4:59 PM IST

आजमगढ़: जनपद के मुबारकपुर थाना के पुरानी रानी की रहने वाली रेहाना खातून के घर चोरी हुई, जिसके बाद उसने घटना की जानकारी पुलिस को दी. रेहाना ने तहरीर देकर पुलिस को बताया कि चोरों ने 11 लाख रुपये के जेवर चोरी कर लिए. पुलिस ने मकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी. मंगलवार को 52 बीघा मैदान इस्लामपुरा से घटना में शामिल दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है. उनके कब्जे से कीमती जेवरात व पीड़िता का पैन कार्ड व आधार कार्ड बरामद किया गया है.

सौतेले बेटे ने मामा के साथ रची साजिश
पूछताछ में अभियुक्त ने बताया कि वह गोरखपुर अपनी दादी के घर रहने के बाद सौतेली मां के पास आया. वहां उसने पूरी जानकारी ली और ईद के त्योहार से पहले वहां से चला गया. अभियुक्त सलीम को जब पता चला कि उसकी सौतेली मां अपना घर बंदकर किसी रिश्तेदार के यहां गई हैं और रात वहीं रहेगी तो उसने इस वारदात को अंजाम दिया. इसके बाद जेवरात चुराकर शाहगढ़ होते हुए भाग गया. इस वारदात को अंजाम देने में उसके मामा ने उसका साथ दिया.

जेवर बेचते वक्त हुए गिरफ्तार
चोरी के बाद मामा-भांजे जेवर का बंटवारा कर बेचने की जुगत में लग गए. जेवरात बेचने के प्रयास के दौरान ही मुबारकपुर पुलिस ने दोनों को पकड़ लिया. पुलिस ने जब पूछताछ की तो पता चला की वह इससे पहले भी थाना कोतवाली, मुबारकपुर में किसी अपराध के तहत जेल जा चुके है. वहीं आरोपियों ने बताया कि चोरी के वक्त गुल्लक में पैसे मिले थे, जिसको उन्होंने खर्च कर दिया. एसपी त्रिवेणी सिंह ने बताया कि पुलिस ने दो आरोपियों को चोरी के गहनों के साथ गिरफ्तार किया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details