उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

आजमगढ़: चेकिंग के दौरान 3 चोर गिरफ्तार, 9 बाइक बरामद - बाइक चोर गिरफ्तार

उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ जिले में पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर चेकिंग के दौरान तीन चोरों को गिरफ्तार किया है. चोरों के पास से चोरी की नौ बाइक बरामद हुई है, जिन्हें वे बेचने ले जा रहे थे.

चेकिंग के दौरान 3 अंतर्जनपदीय चोर गिरफ्तार
चेकिंग के दौरान 3 अंतर्जनपदीय चोर गिरफ्तार

By

Published : Jun 15, 2020, 11:35 AM IST

आजमगढ़: जिले में चेकिंग के दौरान पुलिस ने तीन अंतर्जनपदीय चोरों को गिरफ्तार किया है. चोरों के पास से चोरी की गई नौ बाइक भी बरामद हुई है. फिलहाल पुलिस चोरों के गैंग में जुड़े अन्य सदस्यों की जानकारी जुटा रही है.

मुखबिर से मिली सूचना
जनपद के शहर कोतवाली व आसपास के क्षेत्रों में विगत कुछ दिनों से कुछ लोग बाइक चोरी की सूचना दे रहे थे. मामले पर कार्रवाई करते हुए एसपी त्रिवेणी सिंह ने चोरों की धरपकड़ के लिए टीमें बनाईं, जो विभिन्न स्थानों पर छापेमारी कर रही थीं. वहीं सोमवार को पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि कुछ लोग चोरी की बाइक बेचने जा रहे हैं.

चोरों पर दर्ज हुआ मुकदमा
सूचना पर पुलिस ने सघन वाहन चेकिंग अभियान चलाया. चेकिंग के दौरान पुलिस ने तीन लोगों को रोक कर पूछताछ की तो वे अंतर्जनपदीय चोर निकले. पुलिस ने चोरों के पास से चोरी की नौ बाइक बरामद की है. शहर कोतवाली में चारों आरोपियों के खिलाफ IPC की विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details