आजमगढ़:जिले की पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. दिनदहाड़े हुई 12 लाख रुपये की लूट के आरोपियों को पुलिस ने वाराणसी से गिरफ्तार कर लिया है. वहीं आरोपियों के पास से पुलिस ने चार लाख तीन हजार रुपये बरामद किये हैं. वारदात में इस्तेमाल किये गये असलहा भी बरामद कर लिया गया है.
जानिए पूरा मामला-
- मामला फूलपुर थाना क्षेत्र के जगदीशपुर का है.
- वेस्टर्न यूनियन के कर्मचारी से कुछ बदमाशों ने लूट कर ली थी.
- बदमाश कर्मचारी को कार से धक्का देकर 12 लाख रुपयों से भरा बैग छीन कर भाग गए थे.
- मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपियों की तलाश शुरू कर दी थी.
- सूचना के आधार पर एक आरोपी को वाराणसी एयरपोर्ट से हिरासत में ले लिया था.
- रेहान से पूछताछ के दौरान लूट की पूरी घटना सामने आई, जिसके बाद पुलिस ने उसके एक साथी को भी पकड़ लिया.
- आरोपियों के पास से लूट के चार लाख तीन हजार रुपये, पासपोर्ट और दो तमंचा बरामद कर लिया गया.
- मुम्बई भागे 4 आरोपियों को गिरफ्तार करने के लिए एक टीम को मुम्बई रवाना कर दिया गया है.