आजमगढ़: जिले के तरवा में दलित ग्राम प्रधान की हत्या के मुख्य आरोपी विवेक सिंह को पुलिस ने मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी पर पच्चीस हज़ार का इनाम घोषित था. पुलिस ने उसके पास से हत्या में प्रयुक्त पिस्टल और कारतूस बरामद किए हैं. उसके दो अन्य साथी भागने में सफल रहे. पुलिस ने दावा किया कि घटना में शामिल सभी आरोपियों को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा.
आज़मगढ़ में दलित प्रधान की हत्या का मुख्य आरोपी गिरफ्तार - प्रधान का हत्यारोपी गिरफ्तार
यूपी के आजमगढ़ जिले में दलित ग्राम प्रधान की हत्या मामले में पुलिस ने मुख्य अभियुक्त को मुठभेड़ में गिरफ्तार कर लिया. आरोपी पर पच्चीस हजार का इनाम घोषित था.
![आज़मगढ़ में दलित प्रधान की हत्या का मुख्य आरोपी गिरफ्तार azamgarh news](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-8446890-thumbnail-3x2-img.jpg)
मुख्य आरोपी पुलिस मुठभेड़ में गिरफ्तार
जानकारी देते पुलिस अधीक्षक.
वहीं पूरे मामले पर एसपी त्रिवेणी सिंह ने बताया कि स्वाट टीम को सूचना मिली कि ग्राम प्रधान की हत्या में शामिल आरोपित सरेंडर करने के लिए अधिवक्ता से मिलने जा रहे हैं, जिसके बाद स्वाट टीम ने घेराबंदी की. इस दौरान हुई मुठभेड़ में 25 हजार का इनामी और हत्या का मुख्य आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. उससे पूछताछ की जा रही है. घटना के अन्य आरोपी सूर्यांश दुबे और वसीम अहमद की गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीम लगातार छापेमारी कर रही है. उन्हें भी जल्द गिरफ्तार कर लिया जायेगा.
Last Updated : Aug 17, 2020, 3:50 PM IST