आजमगढ़: क्रेडिट-डेबिट कार्ड की डंपिंग और क्लोनिंग कर खातों से करोड़ों रुपये निकालने वाले 4 अंतरराष्ट्रीय हैकर को आजमगढ़ पुलिस ने गिरफ्तार किया है. इनमें से 2 हैकर ने एम्स दिल्ली के खाते का फर्जी चेक क्लोन बना 12 करोड़ का फ्रॉड भी किया था.
जिले की महराजगंज कोतवाली में एक तहरीर के बाद इन आरोपियों की तलाश की जा रही थी. मुखबिर की सूचना के बाद इन्हें गिरफ्तार किया गया. वहीं जब इनसे पूछताछ की गई तो पुलिस के भी होश उड़ गए. गिरफ्तार हैकर एमसीए का छात्र है, जिसका नाम लक्ष्मण यादव है. उसने जानकारी देते हुए बताया कि उसने विदेशों के कई खातों से रुपये बिटकॉइन के रूप में निकाल लिए. उसका यहां तक कहना है कि वह भारत नहीं, बल्कि विदेशी खातों से पैसे निकलता है.
अन्य शहरों से कराया चेक क्लियर
गिरफ्तार एक अन्य आरोपी ने खुलासा करते हुए पुलिस को बताया कि उसे ही एम्स दिल्ली के खातों की क्लोन चेक क्लियर करवाने के लिए दिया गया था, जिसे उसने गोरखपुर के बासगांव के एसबीआई बैंक में मैनेजर को दिया, लेकिन मैनेजर ने मना कर दिया. इसके बाद इन चेक को बैंगलोर, मुंबई और चेनई में क्लियर करवा करोड़ों रुपये का गबन कर लिया गया.