उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

आजमगढ़: चेक क्लोन बना एम्स दिल्ली के खाते से निकाले थे 12 करोड़, 4 हैकर गिरफ्तार - क्लोनिंग

उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ में क्रेडिट-डेबिट कार्ड की डंपिंग और क्लोनिंग कर खातों से रुपये उड़ाने वाले 4 अंतरराष्ट्रीय हैकर को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. इनमें से 2 हैकर ने एम्स दिल्ली के खाते से 12 करोड़ का फ्रॉड किया था.

etv bharat
आजमगढ़ में चार हैकर गिरफ्तार.

By

Published : Dec 24, 2019, 5:46 PM IST

आजमगढ़: क्रेडिट-डेबिट कार्ड की डंपिंग और क्लोनिंग कर खातों से करोड़ों रुपये निकालने वाले 4 अंतरराष्ट्रीय हैकर को आजमगढ़ पुलिस ने गिरफ्तार किया है. इनमें से 2 हैकर ने एम्स दिल्ली के खाते का फर्जी चेक क्लोन बना 12 करोड़ का फ्रॉड भी किया था.


जिले की महराजगंज कोतवाली में एक तहरीर के बाद इन आरोपियों की तलाश की जा रही थी. मुखबिर की सूचना के बाद इन्हें गिरफ्तार किया गया. वहीं जब इनसे पूछताछ की गई तो पुलिस के भी होश उड़ गए. गिरफ्तार हैकर एमसीए का छात्र है, जिसका नाम लक्ष्मण यादव है. उसने जानकारी देते हुए बताया कि उसने विदेशों के कई खातों से रुपये बिटकॉइन के रूप में निकाल लिए. उसका यहां तक कहना है कि वह भारत नहीं, बल्कि विदेशी खातों से पैसे निकलता है.

जानकारी देते एसपी त्रिवेणी सिंह.

अन्य शहरों से कराया चेक क्लियर
गिरफ्तार एक अन्य आरोपी ने खुलासा करते हुए पुलिस को बताया कि उसे ही एम्स दिल्ली के खातों की क्लोन चेक क्लियर करवाने के लिए दिया गया था, जिसे उसने गोरखपुर के बासगांव के एसबीआई बैंक में मैनेजर को दिया, लेकिन मैनेजर ने मना कर दिया. इसके बाद इन चेक को बैंगलोर, मुंबई और चेनई में क्लियर करवा करोड़ों रुपये का गबन कर लिया गया.

बैंक कैशियर भी शामिल
गिरफ्तार 2 अन्य आरोपियों में से एक गोरखपुर एसबीआई का कैशियर है, जो इनको ग्राहकों के खातों की डिटेल स्क्रीनशॉट के रूप में देता था. वहीं इनकी गिरफ्तारी के बाद पुलिस इनके गैंग के अन्य लोगों की तलाशी में जुट गई है.

ये भी पढ़ें-आजमगढ़: CAA को लेकर मुस्लिम धर्मगुरुओं ने की अपील, जिम्मेदारों की सुनें बात

यह हैकर खातों के चेक, डेबिट और क्रेडिट कार्ड की एक मशीन द्वारा क्लोन करके पैसों की हेराफेरी करते थे. यह बड़े कॉरपोरेट खातों से ही पैसे निकालते थे. इनमें से गिरफ्तार आरोपी एम्स दिल्ली के 12 करोड़ के गबन में भी शामिल रहे हैं.
-त्रिवेणी सिंह, एसपी

ABOUT THE AUTHOR

...view details