आजमगढ़ः पुलिस ने सोमवार को ऐसे गांजा तस्करों को खुलासा किया, जो महिलाओं को साथ में लेकर बाइक पर घूम-घूमकर गांजे की सप्लाई का काम करते थे. पुलिस ने वाहन चेकिंग के दौरान मां-बेटी समेत चार गांजा तस्करों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 10 किलो ग्राम गांजा व 75 हजार रुपये नगद बरामद किए हैं. पुलिस ने दावा किया कि इनके अन्य साथियों की तलाश की जा रही है और पकड़ गए तस्करों के खिलाफ गैंगेस्टर एक्ट की कार्रवाई की जाएगी.
मुबारकपुर थाना पुलिस दरियाबाद पुल पर वाहनों की चेकिंग कर रही थी. इसी दौरान दो बाइक पर सवार दो महिलाओं सहित चार व्यक्तियों को पुलिस ने रोका. पुलिस ने वाहन के कागजात के साथ जब पीठ पर रखे बैग की तलाशी ली, तो उसमें से मादक पदार्थ गांजा बरामद हुआ. पुलिस ने चारों गांजा तस्करों को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने इनके कब्जे से दो बैगों में 10 किलोग्राम गांजा और 75 हजार रुपये नगद बरामद किया. गिरफ्तार आरोपियों में बृजेश चौहान, रमेश चौहान, दिपा उर्फ दीपू चौहान और उसकी मां मंशा देवी शामिल हैं. सभी गाजीपुर जिले के रहने वाले हैं.