उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

आजमगढ़: तमंचे के बल पर दुल्हन ले जाने पहुंचा सिरफिरा आशिक, पुलिस ने भेजा जेल - अपराध समचार

जनपद के अतरौलिया थाना क्षेत्र में उस वक्त हड़कंप मच गया, जब एक सिरफिरा आशिक तमंचा लेकर अपनी प्रेमिका के घर पहुंच गया. उसने प्रेमिका के पिता के ऊपर फायरिंग भी की. इससे गुस्साए लोगों ने प्रेमी की जमकर धुनाई की और उसके बाद पुलिस को सौंप दिया.

आरोपी सिरफिरा आशिक.

By

Published : Jun 26, 2019, 6:20 PM IST

Updated : Jun 26, 2019, 11:56 PM IST

आजमगढ़: जनपद के अतरौलिया थाना देवरा पट्टी गांव में एक तरफा प्यार में पागल एक सिरफिरे आशिक ने अपनी कथित प्रेमिका को तमंचे के बल पर घर से उठाने का प्रयास किया. जब पिता ने इसका विरोध किया तो सिरफिरे प्रेमी ने तमंचे से फायर कर दिया, लेकिन गोली मिस हो जाने से पिता की जान बच गई. आस-पास के लोगों ने सिरफिरे आशिक को पकड़कर उसकी जमकर धुनाई की. बाद में उसे पुलिस के हवाले कर दिया.

सिरफिरे आशिक की लोगों ने जमकर की पिटाई.

क्या है पूरा मामला:

  • देवरा पट्टी का रहने वाला आरोपी सुशील प्रजापति का गांव की एक युवती से प्रेम प्रसंग था.
  • युवती की मंगलवार रात में शादी हुई और आज सुबह विदाई की रस्म पूरी की जा रही थी.
  • इसी बीच प्यार में पागल प्रेमी सीधे प्रेमिका के घर पहुंचा.
  • प्रेमिका के पिता पर सिरफिरे प्रेमी ने तमंचे से फायर कर दिया.
  • आस-पास के लोगों ने सिरफिरे आशिक को पकड़कर जमकर धुनाई करने के साथ पुलिस के हवाले कर दिया.

पुलिस ने आरोपी को हिरासत में ले लिया है. यह एकतरफा प्यार का मामला है. पुलिस आरोपी युवक के खिलाफ कार्रवाई कर रही है.
-त्रिवेणी सिंह, पुलिस अधीक्षक, आजमगढ़

दुल्हन की विदाई के वक्त घटी इस घटना से पूरे इलाके में हड़कंप मच गया. ग्रामीणों और रिश्तेदारों की सक्रियता से आरोपी को पकड़ लिया गया है और पुलिस कार्रवाई कर रही है.

Last Updated : Jun 26, 2019, 11:56 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details