आजमगढ़: जनपद के अतरौलिया थाना देवरा पट्टी गांव में एक तरफा प्यार में पागल एक सिरफिरे आशिक ने अपनी कथित प्रेमिका को तमंचे के बल पर घर से उठाने का प्रयास किया. जब पिता ने इसका विरोध किया तो सिरफिरे प्रेमी ने तमंचे से फायर कर दिया, लेकिन गोली मिस हो जाने से पिता की जान बच गई. आस-पास के लोगों ने सिरफिरे आशिक को पकड़कर उसकी जमकर धुनाई की. बाद में उसे पुलिस के हवाले कर दिया.
क्या है पूरा मामला:
- देवरा पट्टी का रहने वाला आरोपी सुशील प्रजापति का गांव की एक युवती से प्रेम प्रसंग था.
- युवती की मंगलवार रात में शादी हुई और आज सुबह विदाई की रस्म पूरी की जा रही थी.
- इसी बीच प्यार में पागल प्रेमी सीधे प्रेमिका के घर पहुंचा.
- प्रेमिका के पिता पर सिरफिरे प्रेमी ने तमंचे से फायर कर दिया.
- आस-पास के लोगों ने सिरफिरे आशिक को पकड़कर जमकर धुनाई करने के साथ पुलिस के हवाले कर दिया.