उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

आजमगढ़: रंगदारी मांगने पहुंचे 9 आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार - आजमगढ़ में रंगदारी मांगने पहुंचे 9 आरोपी गिरफ्तार

उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ जिले में घर पर पहुंचकर रंगदारी मांगने का मामला सामने आया है. पुलिस ने इस मामले में 9 आरोपियों को गिरफ्तार किया है.

etv bharat
जानकारी देते एसपी सुधीर सिंह.

By

Published : Aug 29, 2020, 6:45 PM IST

आजमगढ़: घर में घुसकर रंगदारी मांगने पर पुलिस ने मौके से 9 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. साथ ही पुलिस ने आरोपियों को दो गाड़ियों को भी जब्त किया है. घटना जिले के जहानागंज थाना क्षेत्र की है.

थाना क्षेत्र के लपसीपुर गांव निवासी गिरीश चौबे पुत्र जगदीश के घर नौ लोग दो गाड़ियों से रंगदारी मांगने पहुंचे थे, जिससे पूरा परिवार सहम गया. उन्होंने इसकी सूचना एसपी सुधार सिंह को दी. एसपी के निर्देश पर जहानागंज की पुलिस मौके पर पहुंची और सभी 9 आरोपियों को उनकी दोनों गाड़ियों के साथ गिरफ्तार कर थाने ले गई.

9 आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार.

पुलिस के अनुसार आरोपियों में राधेश्याम पुत्र स्व. सम्हारु ग्राम निकामुद्दीनपुर थाना निजामाबाद, बृजेश यादव पुत्र निक्कु यादव ग्राम बिलरियागंज,राजेश यादव पुत्र देवनरायण यादव ग्राम गम्भीरवन थाना जहानागंज, कमलेश यादव पुत्र रामअवध यादव ग्राम सलारपुर थाना सिधारी, संतोष यादव पुत्र श्यामलली यादव ग्राम नत्थुपुर थाना रानी की सराय, अखिलेश गोड़ पुत्र जगदीश प्रसाद ग्राम नीबी थाना रानी की सराय, सूरज यादव पुत्र मुलचन्द्र यादव ग्राम ओहमपुर थाना सरायमीर, बृजेश कुमार यादव पुत्र छोटेलाल यादव ग्राम ओहदपुर थाना सरायमीर और रजनीकांत यादव पुत्र रामप्रीत यादव ग्राम रसुलपुर बरवा थाना सरायमीर शामिल हैं.

एसपी सुधीर सिंह ने बताया कि लपसीपुर गांव निवासी गिरीश चौबे के घर बदमाश रंगदारी मांगने पहुंचे थे. सूचना पर जहानागंज पुलिस को मौके पर पहुंचने के निर्देश दिए गए. पुलिस ने मौके से 9 आरोपियों को उनकी दो गाड़ियों के साथ गिरफ्तार किया है. आरोपियों के खिलाफ धारा 185/20, 147/386/506/427 के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details