उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

आजमगढ़: क्रिकेट के दौरान दो समुदाय आपस में भिड़े, आरोपी गिरफ्तार - आजमगढ़ खबर

आजमगढ़ के चांदपट्टी में दो समुदाय क्रिकेट खेलने के दौरान आपस में भिड़ गए. इस मामले में पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस के मुताबिक समय रहते तत्परता न दिखाई गई तो दंगा भी हो सकता था.

पुलिस की गिरफ्त में तीन आरोपी
पुलिस की गिरफ्त में तीन आरोपी

By

Published : May 14, 2020, 3:37 PM IST

आजमगढ़:जिले के चांदपट्टी में क्रिकेट खेलने के दौरान दो समुदाय आपस में भिड़ गए. इस मामले में पुलिस ने तीन अभियुक्तों को मंडलीय अस्पताल के पास से गिरफ्तार कर लिया है. पकड़े गए अभियुक्तों पर दंगा भड़काने का आरोप लगा है.

क्या था पूरा मामला
सोमवार को रौनापार थाना के चांदपट्टी मेहरा गांव में शाहनवाज आलम के बाग के पास कुछ युवक क्रिकेट खेल रहे थे. इसी दौरान कुछ लोगों ने उन्हें मना किया तो आपस में कहासुनी हो गई. जिसके बाद शाहनवाज की तरफ के लोगों ने क्रिकेट खेल रहे दूसरे समुदाय के 11 लड़कों को बुरी तरह पीट कर घायल कर दिया. वहीं दो समुदाय में आपसी विवाद की सूचना के बाद कई थानों की फोर्स मौके पर पहुंची.

पुलिस ने घायलों को मंडलीय जिला अस्पताल में भर्ती करवाया. वहीं 2 अभियुक्तों को तत्काल गिरफ्तार कर नामजद अन्य अभियुक्तों की तलाश शुरू कर दी. मंडलीय अस्पताल में घायलों के परिजनों से मिलने शाहनवाज पक्ष के कुछ लोग पहुंचे और फिर से कहासुनी शुरू हो गई. जिसके बाद अस्पताल परिसर में भगदड़ जैसी स्थिति उत्पन्न हो गई.

सूचना के बाद कोतवाली और रौनापार थाने की पुलिस जब पहुंची तो आरोपी भागने लगे जिसके बाद पुलिस ने तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस के मुताबिक तत्काल सतर्कता नहीं दिखाई गई होती तो यहां दंगा हो सकता था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details