उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

आजमगढ़: पुलिस और अपराधियों के बीच मुठभेड़, 25 हजार का इनामी अपराधी गिरफ्तार - आजमगढ़ में अपराधी गिरफ्तार

आजमगढ़ में पुलिस ने 25 हजार के इनामी बदमाश को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया. वहीं दो अन्य आरोपियों की तलाश में पुलिस जुटी है.

25 हजार का इनामी गिरफ्तार
25 हजार का इनामी गिरफ्तार

By

Published : Feb 28, 2020, 5:51 PM IST

आजमगढ़ः जिले में बीते दिनों दिनदहाड़े 1.5 लाख रुपये की लूट करने वाले 25 हजार के इनामी बदमाश को पुलिस ने मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया. वहीं फरार दो अन्य बदमाशों पर भी पुलिस ने 25-25 हजार रुपये के इनाम घोषित कर दिए हैं.

25 हजार का इनामी गिरफ्तार.

मुबारकपुर थाना के जमुड़ी में पिछले दिनों जनसेवा केंद्र से बदमाशों ने लूट की वारदात को अंजाम दिया था. इस वारदात में तीन लोग शामिल थे. पुलिस ने लूट के मुख्य आरोपी रामू यादव पर 25 हजार रुपये का इनाम घोषित किया था.

मुबारकपुर पुलिस ने मोहबतपुर ईंट भट्टे के पास से रामू यादव को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया. वहीं उसके फरार दो अन्य साथियों की तलाश के लिए पुलिस टीम लगा दी गयी है.

लड़कों का एक गैंग है जिसने मुबारकपुर में दिनदहाड़े लूट की वारदात को अंजाम दिया था. इसमें एक बदमाश गिरफ्तार हो चुका है. दो अन्य बदमाशों की तलाश जारी है. बदमाश सुशील पांडेय और गुलशन यादव पर भी 25-25 हजार का इनाम घोषित किया गया है.

त्रिवेणी सिंह, एसपी

ABOUT THE AUTHOR

...view details