उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

गांवों में पुलिस की अपील, बच्चा चोरी की अफवाह न फैलाएं वरना होगी कार्रवाई - आजमगढ़ में बच्चा चोरी

आजमगढ़ में पुलिस ने बच्चा चोरी की अफवाह फैलाने वालों पर शिकंजा कसना शुरू कर दिया है. साथ ही पुलिस ने गांवों में जाकर ग्रामीणों को जागरूक करना शुरू कर दिया है.

etv bharat
आजमगढ़ में पुलिस

By

Published : Sep 12, 2022, 4:25 PM IST

आजमगढ़ः प्रदेश में लगातार बच्चा चोरी की घटनाओं की अफवाह को लेकर पुलिस ने इस तरह की फर्जी सूचना देने वालों पर शिकंजा कसना शुरू कर दिया है. आजमगढ़ में भी पुलिस बच्चा चोरी जैसी सूचनाओं को लेकर काफी सक्रिय हो गई है. ऐसे में लोगों को जागरूक किया जा रहा है. वहीं, फेसबुक पर बच्चा चोरी की घटना की फर्जी सूचना देने पर एक शख्स के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तार किया गया है.

एसपी अनुराग आर्य ने बताया कि शासन और डीजीपी की तरफ से सख्त निर्देश हैं कि बच्चा चोरी की फर्जी सूचना देने वालों पर सख्त से सख्त कार्रवाई की जाए. इसके अलावा आजमगढ़ पुलिस ने शनिवार और रविवार को करीब 750 गांवों में पहुंचकर ग्राम सभा की बैठक व नुक्कड़ सभा के माध्यम से लोगों को जागरूक किया कि बच्चा चोरी की अफवाह से सतर्क रहें. इसे फैलाएं नहीं.

लोगों को बताया कि कोई भी सूचना हो उसको डायल 112, थाने पर अधिकारियों के सीयूजी नंबर पर दें. किसी व्यक्ति को लेकर आशंका है तो उसकी सूचना पुलिस को दें. अपनी तरफ से कोई कार्रवाई न करें वरना रासुका के तहत कार्रवाई की जाएगी.

पढ़ेंः बच्चा चोरी की अफवाह फैलाने वालों की खैर नहीं, पुलिस करेगी ये सख्त कार्रवाई

एसपी ने कहा कि आजमगढ़ में फिलहाल शांति है और कोई बड़ी घटना नहीं हुई है, लेकिन ऐसी किसी घटना को रोकने के लिए पुलिस लगातार सक्रिय है. उन्होंने लोगों से अपील की है कि बच्चे स्वच्छंद रूप से घूम सकते हैं. बच्चो के स्कूल जाने में कोई बाधा न उत्पन्न की जाए.

पढ़ेंः पुलिस के रडार पर बच्चा चोर की अफवाह फैलाने वाले, अब तक 21 के खिलाफ मुकदमा दर्ज, छह गिरफ्तार

ABOUT THE AUTHOR

...view details