उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

काजी गन हाऊस संचालक सुभासपा नेता काजी मोहम्मद अरशद पर 25 हजार का इनाम घोषित

आजमगढ़ पुलिस ने शुक्रवार को फरार चल रहे काजी गन हाउस के संचालक सुभासपा नेता काजी मोहम्मद अरशद की गिरफ्तारी के लिए 25 हजार रुपए के इनाम की घोषणा की.

etv bharat
सुभासपा नेता काजी मोहम्मद अरशद

By

Published : Nov 4, 2022, 4:11 PM IST

आजमगढ़: काजी गन हाउस के फरार संचालक व सुभासपा नेता काजी मोहम्मद अरशद की गिरफ्तारी के लिए पुलिस अधीक्षक ने 25 हजार रुपए के इनाम की घोषणा की. फरार सुभासपा नेता की गिरफ्तारी के लिए दो टीमों का गठन किया गया है.


जानकारी के मुताबिक, बीती 27 अक्टूबर की रात यूपी एटीएस व आजमगढ़ पुलिस ने संयुक्त रूप से बिलरियागंज थाना के फलानगर बिलारियागंज निवासी अफताब आलम व पतिला गौसपुर निवासी मैनुद्दीन शेख को गिरफ्तार किया था. मौके से भारी मात्रा में निर्मित व अर्द्ध निर्मित असलहा बरामद कर अवैध असलहा फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया था. वहीं, घटना में शामिल रहे बच्चे लाल लोहार निवासी बम्हौर थाना मुबारकपुर को भी 31 अक्टूबर को गिरफ्तार किया.

असलहों व कारतूसों की सप्लाई में संलिप्त काजी गन हाउस का संचालक अरशद मोहम्मद काजी लगातार फारर चल रहा था. पुलिस ने उसके गन हाउस को भी सीज कर दिया है. लगातार फरार चल रहे अरशद मोहम्मद काजी की गिरफ्तारी के लिए शुक्रवार को पुलिस अधीक्षक अनुराग आर्य ने 25 हजार का इनाम घोषित कर दिया है.

पुलिस अधीक्षक अनुराग आर्य ने कहा कि अक्टूबर में एटीएस और आजमगढ़ पुलिस ने असलहा तस्करी का भंडाफोड़ करते हुए तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया. हालांकि चौथा आरोपी काजी गन हाउस का संचालक आज तक फरार चल रहा है. इसके बाद हमारी तरफ से काजी गन हाउस के संचालक की गिरफ्तारी के लिए 25 हजार के इनाम की घोषणा की है. इसके साथ ही गिरफ्तारी के लिए पुलिस की दो टीमों का गठन किया गया है.

यह भी पढ़ें: आजमगढ़ में लगे पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे, वीडियो सुन खौल जाएगा खून

ABOUT THE AUTHOR

...view details