उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

आजमगढ़: बकरीद और सावन के अंतिम सोमवार के मद्देनजर प्रशासन अलर्ट - बकरीद और सावन के अन्तिम सोमवार

उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ में बकरीद और सावन के अंतिम सोमवार के मद्देनजर तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. पुलिस प्रशासन का कहना है कि हर पहलुओं को ध्यान में रखकर व्यवस्था की गई है.

बकरीद और सोमवार के मद्देनजर पुलिस प्रशासन अलर्ट.

By

Published : Aug 12, 2019, 5:45 AM IST

आजमगढ़ः इस बार 12 अगस्त को सावन का अंतिम सोमवार और बकरीद दोनों एक ही दिन पड़ रहा है. दोनों त्योहारों को सकुशल संपन्न कराने के लिए प्रशासन ने तैयारियां पूरी कर ली है. पुलिस प्रशासन अलर्ट मूड पर है. मीडिया से बातचीत करते हुए आजमगढ़ के डीआईजी मनोज तिवारी ने बताया कि बकरीद और सावन के अंतिम सोमवार को सकुशल संपन्न कराने के लिए पीस कमेटियों के साथ बैठक कर ली गई है. जिले में विगत वर्षों की अपेक्षा संवेदनशीलता काफी कम हुई है.

मीडिया से बात करते डीआईजी.

लाउड-स्पीकर पर पर होगी पैनी नजर-
डीआईजी ने कहा कि पुलिस और डायल 100 को अलर्ट कर दिया गया है. बिजली के तारों को भी सही करा दिया गया है, जिससे आने जाने वाले कांवड़ियों को किसी तरह की समस्या का सामना न करना पड़े. इसके साथ ही मंदिर वह मस्जिद के आसपास बजने वाले लाउड-स्पीकर पर प्रशासन की पैनी नजर है.

इसे भी पढ़ेः-

आजमगढ़: मेले में आया एक अनोखा बकरा जो खाता है काजू-बादाम
अराजक तत्वों के लिए होंगे वालंटियर-
डीआईजी ने कहा कि मंदिर और मस्जिद के आसपास पुलिस के साथ-साथ वालंटियर भी लगाए गए हैं, जो लगातार अराजक तत्वों पर नजर रखेंगे. यदि कोई अराजक तत्व पकड़ में आता है तो उसके खिलाफ एनएसए के तहत कार्रवाई की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details