आजमगढ़ः इस बार 12 अगस्त को सावन का अंतिम सोमवार और बकरीद दोनों एक ही दिन पड़ रहा है. दोनों त्योहारों को सकुशल संपन्न कराने के लिए प्रशासन ने तैयारियां पूरी कर ली है. पुलिस प्रशासन अलर्ट मूड पर है. मीडिया से बातचीत करते हुए आजमगढ़ के डीआईजी मनोज तिवारी ने बताया कि बकरीद और सावन के अंतिम सोमवार को सकुशल संपन्न कराने के लिए पीस कमेटियों के साथ बैठक कर ली गई है. जिले में विगत वर्षों की अपेक्षा संवेदनशीलता काफी कम हुई है.
लाउड-स्पीकर पर पर होगी पैनी नजर-
डीआईजी ने कहा कि पुलिस और डायल 100 को अलर्ट कर दिया गया है. बिजली के तारों को भी सही करा दिया गया है, जिससे आने जाने वाले कांवड़ियों को किसी तरह की समस्या का सामना न करना पड़े. इसके साथ ही मंदिर वह मस्जिद के आसपास बजने वाले लाउड-स्पीकर पर प्रशासन की पैनी नजर है.