उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

26 जनवरी को आजमगढ़ की बिटिया जिया राय को पीएम मोदी करेंगे सम्मानित - आजमगढ़ की बिटिया जिया राय

गणतंत्र दिवस पर आजमगढ़ की बेटी जिया को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सम्मानित करेंगे. तैराकी में कई राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय रिकार्ड बना चुकी आजमगढ़ जिले की 12 वर्षीय दिव्यांग बेटी जिया राय को पीएम उसके कामों को लेकर उसका हौसला बढ़ाएंगे.

आजमगढ़ की बिटिया जिया राय
आजमगढ़ की बिटिया जिया राय

By

Published : Jan 24, 2022, 5:36 PM IST

Updated : Jan 24, 2022, 7:49 PM IST

आजमगढ़ः गणतंत्र दिवस पर जिले के साथ एक और उपलब्धि जुड़ जाएगी. तैराकी में कई राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय रिकार्ड बना चुकी जिले की 12 वर्षीय दिव्यांग जिया राय को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सम्मानित करेंगे. जिया को राष्ट्रीय बाल पुरस्कार से सम्मानित किया जायेगा. पुरस्कार की घोषणा से जिया का परिवार ही नहीं बल्कि पूरे गांव के लोग गौरव की अनुभूति कर रहे हैं. वे इसे बड़ी उपलब्धि मान रहे हैं.

जिया को राष्ट्रीय बाल पुरस्कार से सम्मानित करने से पहले पीएम मोदी जिया के पिता मदन राय और उसकी मां रत्ना राय से वर्चुअल संवाद भी करेंगे. जिया का पुरस्कार के लिए चयन होने से परिवार ही नहीं बल्कि पूरे गांव के लोग गौरवान्वित महसूस कर रहे हैं.

जिया राय को पीएम मोदी करेंगे सम्मानित

आपको बता दें कि जिया मूलरूप से आजमगढ़ के जीयनपुर के कटाई अलीमुद्दीनपुर गांव की रहने वाली है. जिया के पिता नेवी में कार्यरत हैं. उनका पूरा परिवार मुंबई में रहता है. जिया भी माता-पिता के साथ रहती है. जिया बचपन से आटिज्म स्पेक्ट्रम डिसऑर्डर से पीड़ित है. राष्ट्रीय तैराकी में तीन साल लगातार प्रथम स्थान बनाने वाली भारत की पहली दिव्यांग महिला तैराक है. उसने पहला विश्व रिकॉर्ड 14 फरवरी 2020 को महाराष्ट्र के एलिफेंटा से गेटवे ऑफ इंडिया तक 14 किलोमीटर की दूरी 3 घंटा 27 मिनट में तैरकर बनाया. दूसरा विश्व रिकार्ड अर्नाला का किला से वसई का किला के बीच अरब सागर में 22 किमी की दूरी 7 घंटा 4 मिनट में पूरी करके बनाया. तीसरा विश्व रिकॉर्ड मुंबई में वर्ली सी लिंक से गेटवे ऑफ इंडिया तक 36 किमी की दूरी 8 घंटा 40 मिनट में तैरकर बनाया है.

पीएम मोदी का ट्वीट

इसके अलावा 2020 में राष्ट्रीय पैरा तैराकी प्रतियोगिता में 200 मीटर फ्री स्टाइल में राष्ट्रीय रिकॉर्ड के साथ 100 मीटर बैकस्ट्रोक, 100 मीटर बटरफ्लाई में भी गोल्ड जीत चुकी है. पीएम मोदी मन की बात रेडियो कार्यक्रम में भी उनकी उपलब्धियों का जिक्र कर चुके हैं. जिया काफी प्रतिभाशाली हैं और उनके द्वारा किये जा रहे प्रदर्शन को देखते हुए ये माना जा रहा है कि वो कई और रिकार्ड अपने नाम करेंगी.

अब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जिया को राष्ट्रीय बाल खेल पुरस्कार से सम्मानित करेंगे. जिया का चयन पुरस्कार के लिए होने से परिवार के लोग काफी खुश हैं. वहीं गांव के लोग इस होनहार बच्ची को लगातार बधाई दे रहे हैं.

इसे भी पढ़ें- UPTET की परीक्षा देने गई महिला ने दिया बच्ची को जन्म, डॉक्टर ने कहा- इसका नाम 'टेट' रखो

जिया के दादा सुभाष राय और चाचा विपिन राय का कहना है कि यह उनके परिवार ही नहीं बल्कि पूरे जिले के लिए बड़ी उपलब्धि है. बचपन में जब उन्हें जिया की बीमारी के बारे में पता चला था तो वे उसके भविष्य को लेकर डर गए थे. लेकिन जिया ने जिस तरह से साहस का परिचय दिया और एक के बाद एक कर बड़ी उपलब्धि हासिल की वह समाज के लिए एक नजीर है. जिया की बुआ साधना का कहना है कि जिया की उपलब्धि से हम सभी गौरवान्वित महसूस कर रहे हैं.

Last Updated : Jan 24, 2022, 7:49 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details