आजमगढ़ः गणतंत्र दिवस पर जिले के साथ एक और उपलब्धि जुड़ जाएगी. तैराकी में कई राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय रिकार्ड बना चुकी जिले की 12 वर्षीय दिव्यांग जिया राय को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सम्मानित करेंगे. जिया को राष्ट्रीय बाल पुरस्कार से सम्मानित किया जायेगा. पुरस्कार की घोषणा से जिया का परिवार ही नहीं बल्कि पूरे गांव के लोग गौरव की अनुभूति कर रहे हैं. वे इसे बड़ी उपलब्धि मान रहे हैं.
जिया को राष्ट्रीय बाल पुरस्कार से सम्मानित करने से पहले पीएम मोदी जिया के पिता मदन राय और उसकी मां रत्ना राय से वर्चुअल संवाद भी करेंगे. जिया का पुरस्कार के लिए चयन होने से परिवार ही नहीं बल्कि पूरे गांव के लोग गौरवान्वित महसूस कर रहे हैं.
आपको बता दें कि जिया मूलरूप से आजमगढ़ के जीयनपुर के कटाई अलीमुद्दीनपुर गांव की रहने वाली है. जिया के पिता नेवी में कार्यरत हैं. उनका पूरा परिवार मुंबई में रहता है. जिया भी माता-पिता के साथ रहती है. जिया बचपन से आटिज्म स्पेक्ट्रम डिसऑर्डर से पीड़ित है. राष्ट्रीय तैराकी में तीन साल लगातार प्रथम स्थान बनाने वाली भारत की पहली दिव्यांग महिला तैराक है. उसने पहला विश्व रिकॉर्ड 14 फरवरी 2020 को महाराष्ट्र के एलिफेंटा से गेटवे ऑफ इंडिया तक 14 किलोमीटर की दूरी 3 घंटा 27 मिनट में तैरकर बनाया. दूसरा विश्व रिकार्ड अर्नाला का किला से वसई का किला के बीच अरब सागर में 22 किमी की दूरी 7 घंटा 4 मिनट में पूरी करके बनाया. तीसरा विश्व रिकॉर्ड मुंबई में वर्ली सी लिंक से गेटवे ऑफ इंडिया तक 36 किमी की दूरी 8 घंटा 40 मिनट में तैरकर बनाया है.