आजमगढ: जिले के अतरौलिया थाना क्षेत्र के कबीरुद्दीनपुर बाजार के पास नेशनल हाईवे 233 पर पिकअप तथा दो कारों की टक्कर हो गई. इस हादसे में नौ लोग घायल हो गए. इनमें से चार की हालत गंभीर बताई जा रही है. डॉक्टर ने घायलों को जिला अस्पताल रेफर कर दिया है.
रविवार दोपहर एक बजे गोविंद दशमी का स्नान कर एक पिकअप से छह भक्त लौट रहे थे. नेशनल हाईवे 233 कमरुद्दीनपुर के समीप दो कारों से पिकअफ की टक्कर हो गई. जोरदार टक्कर के चलते तीनों वाहनों में सवार कुल नौ सवारियां घायल हो गईं.