उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

आजमगढ़: पेट्रोल पंप पर मनबढ़ों ने की मार-पीट, मामला सीसीटीवी मेंं कैद - आजमगढ़

उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ में पेट्रोल पंप पर कुछ लड़कों ने पंपकर्मी के साथ मारपीट कर ली. मामला सीसीटीवी में कैद हो गया है. वहीं एसपी ग्रामीण का कहना है कि दोनों पक्षों ने थाने में सुलह कर लिया है.

मारपीट की वारदात सीसीटीवी में कैद में कैद

By

Published : Aug 29, 2019, 12:10 PM IST

आजमगढ़: जिले में पेट्रोल पंप पर तेल लेने के बाद मनबढ़ों ने पैसा न देने की बात करते हुए पेट्रोल पंप कर्मचारी के साथ मारपीट की. मारपीट का वीडियो वहां लगे सीसीटीवी में कैद हो गया है. पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है.

जानकारी देते एसपी ग्रामीण.

इसे भी पढ़ें :- आजमगढ़: जिले के सभी 26 थानों पर शुरू हुआ 'यूपी कॉप एप्लीकेशन'

बदमाशों ने की मारपीट:

अतरौलिया थाना क्षेत्र के मदियापर स्थित मारुति फिलिंग स्टेशन पर कुछ युवक पेट्रोल भरवाने आये. पंप कर्मी ने तेल भरने के बाद जब पैसे मांगे तो उन लोगों ने पंप कर्मचारी के साथ दुर्व्यवहार की और पंपकर्मी को मारने पीटने लगे. वारदात का वीडियो सीसीटीवी में कैद हो गया. मामले की शिकायत थाने में दर्ज करा दी गई है.

पंपकर्मी के साथ मारपीट करने के बाद पंप मालिक के साथ मौके पर कई लोग इकट्टा हो गए. वहीं घटना की जानकारी मिलने के बाद मौके पर अतरौलिया थाने की पुलिस पहुंची और मामले की जांच शुरू करते हुए आरोपियों की पहचान में जुट गई.

पंप पर तेल भरवाने के बाद लड़कों का पंपकर्मी से विवाद हो गया जिसके बाद लड़के ने अपने लोगों को बुलाया और पंपकर्मी के साथ मारपीट की. जिन लोगो में मारपीट हुई है वह लोग आपस में परचित है और सभी ने थाने में सुलह कर लिया है.
-नरेंद्र प्रताप सिंह, एसपी ग्रामीण

ABOUT THE AUTHOR

...view details