आजमगढ़: जिले के मुबारकपुर के एक मदरसे से पुलिस ने 7 सात लोगों को पकड़ा किया था. इनमें तीन लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे. इनके संपर्क में आने वाले 15 लोगों को क्वारंटाइन किया गया है. साथ ही जांच के सैंपल लेकर लखनऊ केजीएमयू भेज दिए गए हैं.
आजमगढ़: कोरोना पॉजिटिव के संपर्क में आए 15 लोगों के भेजे गए सैंपल - कोविद 19 की खबरें
यूपी के आजमगढ़ में पाएं गए तीन कोरोना पॉजिटिव मरीजों के संपर्क में आने वाले 15 लोगों को क्वारंटाइन किया गया है. साथ ही जांच के लिए सैंपल लेकर लखनऊ केजीएमयू भेज दिए गए हैं.
कोरोना पॉजिटिव केस
डीएम नागेंद्र प्रताप सिंह ने जनपद की जनता से अपील की है, यदि कोई बाहरी व्यक्ति किसी मोहल्ले या कस्बे में आए तो, इसकी सूचना कंट्रोल रूम को उपलब्ध कराएं. जिससे स्वास्थ्य विभाग की टीम जाकर उसके स्वास्थ्य का परीक्षण कर सके.
मुबारकपुर में अब तक तीन कोरोना पॉजिटिव मिले हैं. पूरे इलाके को सील भी कर दिया गया है. इसके साथ ही पुलिस प्रशासन, यहां आपात स्थिति के लिए तैनात है. मेडिकल सेवाएं, मोबाइल मेडिकल यूनिट के माध्यम से उपलब्ध कराई जा रही हैं.