उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

आजमगढ़: बेटियों की सुरक्षा को लेकर मासूम चिंतित, गांधी की तस्वीर के साथ किया प्रदर्शन - आजमगढ़ में अपराध

हाथरस सहित प्रदेश के अन्य जिलों में हुईं दुष्कर्म और हत्या की घटनाओं को लेकर विरोध-प्रदर्शन जारी है. वहीं शनिवार को आजमगढ़ में बेटियों की सुरक्षा को लेकर मासूम बच्चों और लोगों ने जिलाधिकारी कार्यालय में विरोध प्रदर्शन किया. इस दौरान पुलिस और प्रदर्शन कर रहे लोगों की जमकर नोकझोंक हुई.

protest in azamgarh
दुष्कर्म की घटनाओं को लेकर बच्चों का प्रदर्शन.

By

Published : Oct 3, 2020, 6:30 PM IST

आजमगढ़:उत्तर प्रदेश में लगातार दुष्कर्म की घटनाएं सामने आ रही हैं. हाल के दिनों में आजमगढ़, बुलंदशहर और फतेहपुर में दुष्कर्म की वारदातें सामने आई हैं. बलरामपुर में एक युवती के साथ हैवानियत कर हत्या कर दी गई. इन वारदातों को लेकर लगातार विरोध प्रदर्शन जारी है. शनिवार को आजमगढ़ में बेटियों की सुरक्षा को लेकर मासूम बच्चों और लोगों ने जिलाधिकारी कार्यालय में प्रदर्शन किया. हाथो में तख्तियां लिए बच्चों ने अपनी सुरक्षा को लेकर सरकार से चिंता जाहिर की. इस दौरान बच्चों के साथ विरोध प्रदर्शन में शामिल लोगों और पुलिस के बीच जमकर नोकझोंक हुई.

उत्तर प्रदेश में लगातार घट रहीं दुष्कर्म की घटनाओं ने एक बार फिर से महिला सुरक्षा पर सवाल खड़े कर दिए हैं. इसे लेकर प्रदेश भर के अलग-अलग हिस्सों में लोग विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं. इसी कड़ी में आजमगढ़ में महात्मा गांधी की तस्वीर लेकर विरोध प्रदर्शन कर आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की गई. मासूम बच्चों ने पीड़ितों को इंसाफ दिलाने की गुहार लगाई.

एक अक्टूबर को आजमगढ़ के जीयनपुर कोतवाली क्षेत्र स्थित एक गांव में 8 वर्षीय मासूम बच्ची के साथ दुष्कर्म हुआ था. इसके बाद उसकी हालत गंभीर होने पर उसे बीएचयू के ट्रॉमा सेंटर रेफर कर दिया गया था. बीएचयू ट्रॉमा सेंटर में भर्ती बच्ची की हालत गंभीर बनी हुई है. मासूम को जल्द इंसाफ दिलाने को लेकर विरोध प्रदर्शन किया गया. हालांकि, पुलिस आरोपी को गिरफ्तार कर चुकी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details