उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बजट 2019: ईटीवी भारत से बोले आजमगढ़ के लोग, 'प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना से होगा गांव का विकास'

मोदी सरकार के पहले बजट से देश और प्रदेश की जनता को बहुत उम्मीदें थीं. सरकार ने भी इन बातों को ध्यान में रखते हुए बजट पेश किया और इसमें सभी का ध्यान रखा गया. लोगों ने प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के लिए किए गए सरकार के प्रयास की सराहना की है.

बजट पर लोगों ने दी प्रतिक्रियाएं.

By

Published : Jul 5, 2019, 9:39 PM IST

आजमगढ़: मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल का पहला आम बजट वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने शुक्रवार को संसद में पेश किया है. इस बजट में सरकार ने सभी वर्ग को साधने की कोशिश की है. प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना को समय रहते बनवाने के साथ-साथ गांव में शुद्ध पेयजल उपलब्ध कराने की व्यवस्था भी सरकार ने इस बजट के माध्यम से की है.

बजट 2019 पर लोगों ने दी प्रतिक्रियाएं.
बजट पर लोगों ने दी अपनी प्रतिक्रियाएं-
  • ईटीवी भारत से बातचीत में लोगों ने बजट पर अपनी प्रतिक्रिया दी है.
  • लोगों ने प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना पर किए जा रहे कार्यों को लेकर सरकार की सराहना की.

सरकार की यह एक सराहनीय पहल है. प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के माध्यम से सरकार जिस तरह से गांव को जोड़ने का प्रयास कर रही है, निश्चित रूप से इससे गांव का विकास होगा. गांव में कूड़ा निस्तारण की व्यवस्था किए जाने से गांव साफ होंगे और बीमारियों से भी बचेंगे.
-संजय राय, किसान

सड़क से जुड़कर गांव बाजार से जुड़ जाएंगे. इससे गांव का फायदा होगा और निश्चित रूप से कूड़ा निस्तारण की व्यवस्था होने से कूड़े को खाद के रूप में प्रयोग किया जाएगा.
-श्याम नारायण, किसान

सरकार की यह योजना बहुत अच्छी है. यदि यह योजना जमीनी हकीकत पर आ जाए तो निश्चित रूप से इस योजना से बेरोजगारी दूर होगी.
-संतोष राय, ग्रामीण

ABOUT THE AUTHOR

...view details