आजमगढ़: मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल का पहला आम बजट वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने शुक्रवार को संसद में पेश किया है. इस बजट में सरकार ने सभी वर्ग को साधने की कोशिश की है. प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना को समय रहते बनवाने के साथ-साथ गांव में शुद्ध पेयजल उपलब्ध कराने की व्यवस्था भी सरकार ने इस बजट के माध्यम से की है.
- ईटीवी भारत से बातचीत में लोगों ने बजट पर अपनी प्रतिक्रिया दी है.
- लोगों ने प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना पर किए जा रहे कार्यों को लेकर सरकार की सराहना की.
सरकार की यह एक सराहनीय पहल है. प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के माध्यम से सरकार जिस तरह से गांव को जोड़ने का प्रयास कर रही है, निश्चित रूप से इससे गांव का विकास होगा. गांव में कूड़ा निस्तारण की व्यवस्था किए जाने से गांव साफ होंगे और बीमारियों से भी बचेंगे.
-संजय राय, किसान