आजमगढ़: जिले के कप्तानगंज थाने के वाजिदपुर गांव में स्थित जनरल स्टोर की दुकान पर मंगलवार रात को बाइक सवार दो बदमाशों ने ताबड़तोड़ फायरिंग किया. इससे गोली लगने से दुकानदार और ग्राहक घायल हो गया. इस घटना से नाराज दलित बस्ती के लोग जमीनी विवाद बताकर गांव के एक व्यक्ति के घर हमला बोल दिया. इस दौरान दोनों तरफ से पथराव हुआ, जिसमें एक व्यक्ति घायल हो गया. घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है और मौके पर भारी संख्या में फोर्स तैनात कर दी गई है.
- वाजिदपुर गांव निवासी रमेश सिंह गांव में सड़क किनारे जमीन का बैनामा लिए है.
- उक्त जमीन पर गांव के एक व्यक्ति ने दावा किया था.
- चार दिन पूर्व डीएम के आदेश पर जमीन की पैमाइश हुई थी.
- इस दौरान मामला रमेश सिंह के पक्ष में आया तो उसने निर्माण शुरू कर दिया.
- उक्त जमीन के ठीक सामने सड़क के दूसरी तरफ गांव के झिनक राम की सब्जी और जनरल स्टोर की दुकान है.
- जिस पर मंगलवार की देर रात को गांव का हरिनरायन सामान लेने आया था.