उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

आजमगढ़: दुकानदार पर फायरिंग से नाराज बस्ती के लोगों ने बोला हमला, मारपीट में 2 घायल - आजमगढ़ पुलिस न्यूज

यूपी के आजमगढ़ में बदमाशों की फायरिंग में दुकानदार सहित दो लोग घायल हो गए. घायलों को उपचार के अस्पताल में भर्ती कराया गया है. वहीं घटना से आक्रोशित दलित बस्ती के लोगों ने पुरानी रंजिश का हवाला देते हुए एक व्यक्ति के घर पर हमला बोल दिया.

etv bharat
दुकानदार पर फायरिंग से नाराज दलित बस्ती के लोगो ने बोला हमला.

By

Published : Feb 20, 2020, 7:57 AM IST

आजमगढ़: जिले के कप्तानगंज थाने के वाजिदपुर गांव में स्थित जनरल स्टोर की दुकान पर मंगलवार रात को बाइक सवार दो बदमाशों ने ताबड़तोड़ फायरिंग किया. इससे गोली लगने से दुकानदार और ग्राहक घायल हो गया. इस घटना से नाराज दलित बस्ती के लोग जमीनी विवाद बताकर गांव के एक व्यक्ति के घर हमला बोल दिया. इस दौरान दोनों तरफ से पथराव हुआ, जिसमें एक व्यक्ति घायल हो गया. घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है और मौके पर भारी संख्या में फोर्स तैनात कर दी गई है.

दुकानदार पर फायरिंग से नाराज दलित बस्ती के लोगो ने बोला हमला.
  • वाजिदपुर गांव निवासी रमेश सिंह गांव में सड़क किनारे जमीन का बैनामा लिए है.
  • उक्त जमीन पर गांव के एक व्यक्ति ने दावा किया था.
  • चार दिन पूर्व डीएम के आदेश पर जमीन की पैमाइश हुई थी.
  • इस दौरान मामला रमेश सिंह के पक्ष में आया तो उसने निर्माण शुरू कर दिया.
  • उक्त जमीन के ठीक सामने सड़क के दूसरी तरफ गांव के झिनक राम की सब्जी और जनरल स्टोर की दुकान है.
  • जिस पर मंगलवार की देर रात को गांव का हरिनरायन सामान लेने आया था.

इसे भी पढ़ें-आजमगढ़: जनसेवा संचालक से दिनदहाड़े 1.50 लाख रुपये की लूट

इसी दौरान एक बाइक पर सवार दो बदमाश पहुंचे और ताबड़तोड़ फायरिंग करते हुए फरार हो गए. गोली लगने से यह दोनों घायल हो गए. इस बात की जानकारी बस्ती के लोगों को हुई तो रमेश सिंह के घर पर हमला बोल दिया. इस दौरान दोनों तरफ से पथराव हुआ, जिसमें सिर में चोट लगने से बलजीत राम घायल हो गया. घायलों को उपचार के लिए जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details