उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

मऊ सिलेंडर ब्लास्ट: कमिश्नर ने कहा- राहत और बचाव कार्य के लिए NDRF की 2 टीम रवाना - घायल आजमगढ़ जिला अस्पताल में भर्ती

यूपी के मऊ के वलीदपुर गांव में एक मकान में सिलेंडर ब्लास्ट हो गया. हादसे में घायल 10 लोगों को आजमगढ़ जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां इलाज के दौरान एक की मौत हो गई. कमिश्नर ने जानकारी देते हुए बताया कि बचाव और राहत कार्य के लिए एनडीआरएफ की दो टीम घटनास्थल के रवाना हो गई हैं.

कमिश्नर कनक त्रिपाठी.

By

Published : Oct 14, 2019, 12:37 PM IST

Updated : Oct 14, 2019, 3:14 PM IST

आजमगढ़:मऊ जिले में सिलेंडर ब्लास्ट के बाद 10 घायलों को आजमगढ़ जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. यहां इलाज के दौरान एक की मौत हो गई, जबकि दो की गंभीर हालत देखते हुए हायर सेंटर रेफर कर दिया गया. वहीं कमिश्नर कनक त्रिपाठी ने जानकारी देते हुए बताया कि बचाव और राहत कार्य के लिए एनडीआरएफ की दो टीम घटनास्थल के रवाना हो गई हैं.

मंडलायुक्त कनक त्रिपाठी ने दी जानकारी.

इलाज के दौरान एक की मौत
बता दें कि मऊ जिले के वलीदपुर गांव के एक मकान में हुए सिलेंडर ब्लास्ट के बाद 10 घायलों को आजमगढ़ जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. अस्पताल में इलाज के दौरान एक महिला की मौत हो गई. वहीं दो घायलों को हायर सेंटर रेफर कर दिया गया है.

मऊ सिलेंडर ब्लास्ट के घायल आजमगढ़ जिला अस्पताल में भर्ती.

बता दें कि जो लोग अस्पताल में भर्ती हैं, उनकी हालात भी गंभीर बनी हुई है. पीड़ित परिवार के शरद वर्मा ने बताया कि सुबह चाय बनाने के दौरान सिलेंडर में ब्लास्ट हो गया. इसके बाद घायलों को यहां भर्ती करवाया गया है.

इसे भी पढ़ें:- मऊ: सिलेंडर फटने से दो मंजिला मकान ध्वस्त, 13 की मौत, 20 घायल

मऊ घटना के 10 घायलों को यहां लाया गया था, जिसमें एक महिला की मौत हो गई, जबकि दो को हायर सेंटर रेफर कर दिया गया है.
-ऐके शाह, डॉक्टर, जिला अस्पताल

Last Updated : Oct 14, 2019, 3:14 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details