आजमगढ़: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का 69वां जन्मदिन मंगलवार को मनाया जा रहा है. इसी कड़ी में जनपद में भी पीएम मोदी का जन्मदिन समारोह मनाया गया. उनके जीवन से संबंधित एक कला चित्र प्रदर्शनी भी लगाई गई, जिसका उद्घाटन प्रदेश सरकार के मंत्री सुरेश राणा ने किया. इसके अलावा एक संस्था ने ब्लड डोनेशन कैंप का भी आयोजन किया था. चौकाने वाली बात ये रही की ब्लड डोनेट करना तो दूर बीजेपी का कोई कार्यकर्ता इस कैंप के पास भटका तक नहीं.
आजमगढ़: पीएम के जन्मदिन पर ब्लड देने के नाम पर भागे भाजपा कार्यकर्ता - पीएम मोदी का जन्मदिन मनाया गया
उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ में पीएम मोदी के जन्म दिवस के अवसर पर रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया था. हैरत करने वाली बात ये रही कि इस रक्त दान शिविर की तरफ बीजेपी के नेता और कार्यकर्ता झांके तक नहीं.
जानकारी देती महिला स्वास्थ्य कर्मचारी.
पीएम के जन्मदिन पर नहीं हुआ रक्तदान
- पीएम मोदी के जन्म दिवस कार्यक्रम के अवसर पर आजमगढ़ मंडी चिकित्सालय ने ब्लड डोनेशन कैंप का भी आयोजन किया था.
- कैंप में लोगों को निःशुल्क दवा भी वितरित की गई, लेकिन सबसे खास बात यह रही कि इस रक्तदान शिविर में मात्र पांच रक्त दाताओं ने ही रक्तदान किया.
- रक्तदान कार्यक्रम में भाजपा के पदाधिकारी और कार्यकर्ता दूर-दूर तक नजर नहीं आए, उससे आप पार्टी के कार्यकर्ताओं की मनोदशा का अंदाजा लगाया जा सकते हैं.
सिर्फ पांच लोगों ने रक्तदान किया है, सारी भीड़ मंत्री को देखने चली गई. जहां भी हम लोग जाते हैं, सैकड़ों की संख्या में रक्तदाता रक्तदान करते हैं. यहां रक्तदान न होना दुखद है.
-स्वास्थ्य कर्मचारी